टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड: दिल्ली हाई कोर्ट ने जेल प्रशासन से पूछे कड़े सवाल, मांगी स्टेटस रिपोर्ट
दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को देश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाले तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले में जेल अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने गैंगवार में हुई हत्या को लेकर जेल प्रशासन से स्टेटस रिपोर्ट पेश मांगी है और जेल अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप में कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा, "जेल के भीतर हुई इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।"
गैंगस्टर ताजपुरिया की हत्या मामले में दायर याचिका पर सुनवाई
कोर्ट में ताजपुरिया के पिता और भाई की याचिका पर सुनवाई हो रही थी, जिसमें इस हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच कराने और उनकी सुरक्षा की मांग की गई है। इस दौरान न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने कहा कि उन्होंने इस हत्याकांड का CCTV फुटेज देखा है, जिसमें 33 वर्षीय ताजपुरिया को कुछ कैदी उसकी कोठरी से बाहर ले जाकर चाकू से हमला करते दिख रहे हैं। उन्होंने पूछा कि जेल परिसर में चाकू कहां से आए।
कोर्ट ने जेल में ताजपुरिया की हत्या को लेकर क्या कहा?
याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सिंह ने कहा कि जेल के भीतर इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और ये समझ से बाहर है कि अगर ये घटना CCTV कैमरों में कैद है तो अभी तक जेल अधिकारियों ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया। उन्होंने याचिकाकर्ताओं को सुरक्षित मुहैया कराए जाने की मांग पर दिल्ली पुलिस से विचार करने को कहा है। इस मामले की सुनवाई अब 25 मई को होगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थे घटना के वीडियो
बीते दिनों तिहाड़ जेल में हुई गैंगस्टर ताजपुरिया की हत्या के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थे, जिसमें कुछ कैदी तिहाड़ जेल की सेंट्रल गैलरी में ताजपुरिया को कोठरी से बाहर निकालकर चाकुओं से वार करते देखे गए। इतना ही नहीं, एक वीडियो में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हमलावर घायल ताजपुरिया पर चाकू से वार कर रहे थे, जबकि पुलिसकर्मी चुपचाप खड़े थे। वीडियो के वायरल होने के बाद जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्या है मामला?
दरअसल, 2 मई को सुबह 6:30 बजे तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू पर गोगी गिरोह से जुड़े योगेश टुंडा और एक अन्य कैदी ने हमला कर दिया था। इस दौरान हमलावरों ने टिल्लू पर चाकुओं से करीब 100 वार किये थे, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में टिल्लू को दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस हत्या को लेकर उसके परिजनों ने कोर्ट में याचिका दायर की है।
रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी के समय चर्चा में आया था ताजपुरिया
गैंगस्टर टिल्लू का नाम रोहिणी कोर्ट में हुई गोलीबारी की घटना में सामने आया था। 24 सितंबर, 2021 को रोहिणी कोर्ट में दो हमलावरों ने जज के सामने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी पर गोलियां बरसा दी थीं, जिससे गोगी की मौके पर ही मौत हो गई। उस वक्त जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर भी मारे गए थे। तब टिल्लू मंडोली जेल में बंद था। उसकी गोगी गैंग से दुश्मनी थी और उसका नाम इस गोलीबारी से जुड़ा था।