दिल्ली कोचिंग हादसे में खुलासा, बेसमेंट में पार्किंग की अनुमति के बावजूद चल रही थी लाइब्रेरी
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई है। पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में बिल्डिंग मालिक द्वारा कई नियमों के उल्लंघन की जानकारी सामने आई है। पता चला है कि जिस बेसमेंट का इस्तेमाल लाइब्रेरी के तौर पर किया जा रहा था, उसे केवल स्टोरेज या पार्किंग के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति मिली थी।
बगैर अनुमति पार्किंग में चल रही थी लाइब्रेरी
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत को अगस्त, 2021 में दिल्ली नगर निगम से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिला था। इसमें कहा गया है कि इमारत का बेसमेंट केवल पार्किंग और स्टोरेज के लिए है। इसमें यह भी कहा गया है कि अगर बेसमेंट का इस्तेमाल कार्यालय या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है तो पर्याप्त संख्या में आने-जाने के रास्ते होने चाहिए। इसके बावजूद बेसमेंट में आने और जाने के लिए केवल एक ही रास्ता था।
जिम्मेदार नगर निगम अधिकारी पर होगी कार्रवाई- महापौर
इमारत को मिली अनुमति में केवल 2 सीढ़ियां, 2 लिफ्ट, 2 लिफ्ट लॉबी, एक पार्किंग बे, एक कार लिफ्ट और घरेलू भंडारण की अनुमति थी। महापौर शेली ओबेरॉय ने कहा, "बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि बिल्डिंग कानूनों का उल्लंघन है। दिल्ली नगर निगम कमिश्नर को तत्काल कार्रवाई करने और जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।"
बेसमेंट में अचानक पानी भरने की 2 थ्योरी आई सामने
बताया जा रहा है कि बेसमेंट जमीनी सतह से करीब 8 फीट नीचे था। इसमें पानी भरने से रोकने के लिए स्टील का शेड लगाया गया था। कहा जा रहा है कि सड़क पर पानी भरने के बाद दबाव इतना बढ़ा कि स्टील शेड टूट गया और पानी अचानक से बेसमेंट में घुस गया। दूसरी वजह ये बताई जा रही है कि एक कार को निकालने के लिए शेड को हटाया गया, जिससे पानी भर गया।
कोचिंग का मालिक और समन्वयक गिरफ्तार
इस मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत मामला दर्ज किया है। कोचिंग सेंटर का प्रबंधन और नगर निगम के लोग भी जांच के दायरे में हैं। घटना के बाद गुस्साए छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
हादसे में 3 छात्रों की मौत
27 जुलाई की शाम को ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउ कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में भारी बारिश के बाद पानी घर गया था। इस वजह से करीब 30 छात्र फंस गए थे, जिनमें से अधिकतर को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 3 को नहीं बचाया जा सका। मृतकों की पहचान नेविन डाल्विन, तान्या सोनी और श्रेया यादव के तौर पर हुई है। नेविन केरल, श्रेया उत्तर प्रदेश और तान्या तेलंगाना की रहने वाली थीं।