दिल्ली: CNG की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार को ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की हड़ताल

सोमवार को दिल्ली में ऑटो और टैक्सी ड्राइवर हड़ताल पर रहेंगे। CNG की बढ़ती कीमतों और किराए में वृद्धि न होने के विरोध में ऑटो, टैक्सी और मिनी-बस ड्राइवरों की यूनियनों ने ये हड़ताल बुलाई है। इस हड़ताल के कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और उन्हें यात्रा में समस्या हो सकती है। ज्यादातर यूनियनों ने एक दिन की हड़ताल का ऐलान किया है, लेकिन सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है।
समयबद्ध तरीके से किराए में वृद्धि की योजना पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने के दिल्ली सरकार के ऐलान के बावजूद यूनियनों ने अपनी हड़ताल को रद्द नहीं किया है। दिल्ली ऑटोरिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा, "हम जानते हैं कि दिल्ली सरकार कोई समिति बना रही है, लेकिन हमें हमारी समस्याओं के समाधान चाहिए जो दिख नहीं रहे। हमारी मांग है कि सरकार CNG पर 35 रुपये प्रति किलोग्राम सब्सिडी दे।"
सोनी ने कहा कि CNG की कीमतों में अभूतपूर्व उछाल ने ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा, "हम रोजाना घाटा सहकर अपने ऑटो और कैब्स को नहीं चला सकते क्योंकि CNG की कीमत आसमान छू रही है। ये कीमतों में वृद्धि का विरोध करने के लिए एक सांकेतिक प्रदर्शन है।" वहीं सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन ने कहा कि सरकार के कोई कदम न उठाने के कारण उसने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला लिया है।
दिल्ली में लगभग 90,000 ऑटो ड्राइवर और 80,000 से अधिक पंजीकृत टैक्सी ड्राइवर हैं। इनमें से अधिकांश के कल हड़ताल पर जाने की आशंका है। वहीं STA ऑपरेटर्स एकता मंच के महासचिव श्यामलाल गोला ने सोमवार को लगभग 10,000 RTV बसें भी बढ़ती कीमतों के विरोध में हड़ताल पर रहेंगी। ऑटो, टैक्सी और RTV बसें सरकारी परिवहन का एक बड़ा बोझ कम करती हैं और इनकी अनुपस्थिति में सरकारी परिवहन व्यवस्था चरमरा सकती है।
दिल्ली में पिछले कुछ समय से CNG की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है और गुरूवार को ही इसकी कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ था। अभी दिल्ली में CNG 71.61 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर मिल रही है। पिछले 15 दिनों में दिल्ली में CNG की कीमतों में 11 रुपये की वृद्धि हो चुकी है, वहीं पिछले छह महीने में कीमतें 24 रुपये बढ़ चुकी हैं।