Page Loader
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर पहुंचे, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन का लेंगे जायजा
राजनाथ सिंह आज राजौरी का दौरा करेंगे, जहां सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर पहुंचे, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन का लेंगे जायजा

लेखन आबिद खान
May 06, 2023
11:24 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं। वे सेना के आला अफसरों से आतंकवादियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन की पूरी जानकारी लेंगे। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहले से राज्य में मौजूद हैं। बता दें कि शुक्रवार को राजौरी में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे।

कमांडर

उत्तरी कमान के कमांडर पहले से ग्राउंड पर मौजूद

सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहले से ही ग्राउंड जीरो पर रहकर स्थिति की जायजा ले रहे हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद अफसरों से आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की पूरी जानकारी ली है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी राजौरी के कांडी में चल रहे सैन्य अभियानों की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।"

आतंकवादी

सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया

करहुमा कुंजर में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आज सुबह एक आतंकवादी को मार गिराया है। बारामूला के SSP आमोद अशोक नागपुरे ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान यारहोल बाबापोरा कुलगाम निवासी आबिद वानी के रूप में हुई है।"

घटना

शुकवार को 5 जवान हुए थे शहीद

शुक्रवार को राजौरी में सेना के तलाशी अभियान के दौरान हुए आतंकवादी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। घटना में 2 जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे, जबकि 3 जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। कांडी जंगल और चट्टानी इलाके में एक गुफा में 3 से 4 आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने गुरुवार को संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान IED विस्फोट में जवान शहीद हो गए।

हमला

पुंछ में सेना के ट्रक पर हमले के बाद से जारी है ऑपरेशन 

20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। हमला दोपहर करीब 3 बजे हुआ था। आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी कर दी थी, जिससे वाहन में आग लग गई। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली थी। इस घटना के बाद 3 मई से ही घाटी में सुरक्षाबल आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं।