
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने किया विस्फोट, 5 जवान शहीद
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में राजौरी सेक्टर में सेना के तलाशी अभियान के दौरान हुए आतंकवादी हमले में 5 जवान शहीद हो गए। सुबह 2 जवान मौके पर शहीद हुए थे, जबकि घायल 3 जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।
कंडी जंगल और चट्टानी इलाके में एक गुफा में 3 से 4 आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने गुरुवार को संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
शुक्रवार सुबह आतंकियों ने यहां गोलाबारी शुरू कर दी और IED विस्फोट किया।
हमला
इलाके में छिपा है आतंकियों का समूह
जानकारी के मुताबिक, इलाके में अभी आतंकियों का समूह छिपा हुआ है। इनकी तलाश चल रही है। अभियान को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बलों को मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है।
वहीं घायल जवानों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया। घायलों में एक सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
बता दें, दो दिन पहले कुपवाड़ा और बारामुला में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो चुकी है, जिसमें 4 आतंकी मारे गए थे। जम्मू में सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं।