हरियाणा: नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, 2,500 लोगों ने ली मंदिर में शरण
हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की ओर से निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा के दौरान 2 पक्षों के बीच बवाल हो गया। इलाके से आगजनी और पथराव की खबर आ रही है। लगभग 2,500 लोगों ने एक मंदिर में शरण ली हुई है और पुलिस अभी तक उन्हें निकालने में सफल नहीं हुई है। लगभग 20 लोगों के घायल होने की बात आशंका है। एक होमगार्ड के मरने की खबर है।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुग्राम से सटे नूंह में VHP और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की ओर से रैली निकाली जा रही थी, तभी गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर कुछ मुस्लिम लोगों ने उन्हें रोक लिया और रैली पर पथराव किया जाने लगा। देखते ही देखते हिंसा बढ़ गई और भीड़ ने सरकारी और निजी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। रैली में हिस्सा लेने आए लगभग 2,500 लोगों ने हिंसा से बचने के लिए नुल्हार महादेव मंदिर में शरण ले रखी है।
पुलिस ने बुलाई अतिरिक्त बल, इंटरनेट बंद किया गया
हिंसक भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए मौके पर अतिरिक्त बलों को भी बुलाया है। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने नूंह में बुधवार तक मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाएं निलंबित कर दी हैं। नूंह के डिप्टी कमिश्नर ने आज रात 8:30 बजे दोनों पक्षों की बैठक बुलाई है।
मुख्यमंत्री खट्टर ने की शांति बनाए रखने की अपील
अमर उजाला के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि हर विवाद बातचीत के जरिए सुलझ सकता है। उन्होंने कहा कि नूंह में जैसी स्थिति है, उससे हर नागरिक की जिम्मेदारी बढ़ जाती है और देश की अखंडता और शांति के लिए सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए। नूंह से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने भी लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
बजरंग दल के नेता के वीडियो के बाद बना हुआ था इलाके में तनाव
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजरंग दल के नेता मोनू मानेसर के वीडियो जारी कर रैली में शामिल होने का ऐलान करने के बाद से ही इलाके में तनाव बना हुआ था। कुछ दिन पहले जारी किए गए इस वीडियो में मानेसर ने चेतावनी देते हुए कहा था कि वो रैली के दौरान मेवात में ही रहेगा। मानेसर पर गो-तस्करी के शक में राजस्थान के भरतपुर के निवासी जुनैद और नासिर को बोलेरो में जिंदा जलाने का आरोप है।