सुप्रीम कोर्ट के नाम पर बनाई गई फर्जी वेबसाइट, CJI चंद्रचूड़ ने किया अलर्ट
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के नाम पर बनाई गई फर्जी वेबसाइट को लेकर अलर्ट किया। वेबसाइट फिशिंग हमले के लिए बनाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने भी फर्जी वेबसाइट को लेकर सार्वजनिक नोटिस जारी किया और लोगों को सचेत किया है। सार्वजनिक नोटिस में सुप्रीम कोर्ट ने जनता को सलाह दी कि वे प्राप्त किसी लिंक की प्रामाणिकता की पुष्टि किए बिना उस पर क्लिक या साझा करने से बचें।
अनुच्छेद 370 से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान CJI ने दी सूचना
डेकन हेरल्ड के मुताबिक, CJI ने अनुच्छेद 370 को कमजोर करने के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई कर रही संविधान पीठ की अध्यक्षता करते हुए खुली अदालत में वकीलों को इसके बारे में जानकारी दी। नोटिस में कहा गया है कि यदि आप फिशिंग हमले का शिकार हुए हैं तो कृपया अपने सभी ऑनलाइन खातों के पासवर्ड बदल लें और ऐसी अनधिकृत पहुंच की रिपोर्ट करने के लिए अपने बैंक, क्रेडिट कार्ड कंपनी से भी संपर्क करें।
इन वेबसाइट से बचने को कहा गया
सार्वजनिक नोटिस में बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के नाम पर जो नकली वेबसाइट बनाई गई है अलग-अलग URL पर होस्ट की गई है। इसमें http://cbins/scigv.com और https://cbins.scigv.com/offence शामिल है। नोटिस में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in डोमेन नाम से है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री, सुप्रीम कोर्ट कभी व्यक्ति की निजी, गोपनीय और वित्तीय जानकारी नहीं मांगता।