मध्य प्रदेश: नर्मदापुरम में अज्ञात लोगों ने चर्च में आग लगाई, दीवार पर 'राम' लिखा
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में अज्ञात लोगों के समूह ने एक चर्च में आग लगा दी और उसे अपवित्र कर दिया। चर्च की दीवार पर 'राम' लिखा पाया गया। घटना जिले के आदिवासी बहुल सुखतवा ब्लॉक के चौकी पुरा गांव में हुई। यहां के ईसाई चर्च में जला हुआ फर्नीचर, धुएं से काली दीवारें और दीवार पर 'राम' लिखा मिला। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पांच साल पहले बना था चर्च
नर्मदापुरम जिले के पुलिस अधीक्षक गुरुकरन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, चर्च को करीब पांच साल पहले बनाया गया था और जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित इस चर्च में उपद्रवियों ने खिड़की की जाली हटाकर उसे अंदर से जलाया। चर्च अमेरिका के इवेंजेलिकल लूथरन चर्च से जुड़ा है। एक अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि चर्च के अंदर धार्मिक ग्रंथ और अन्य काफी सामान था, जो जलकर खाक हो गया।