केंद्र के बाद इन राज्यों का ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत न होने का दावा
मंगलवार को केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया था कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। अब कई राज्यों ने भी यह दावा किया है कि उनके यहां ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी मरीज की जान नहीं गई। इनमें छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के नाम हैं। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या था मेडिकल ऑक्सीजन से जुड़ा मामला?
अप्रैल-मई के दौरान देश के कई राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई थी। कई अस्तपतालों ने इसकी कमी के चलते मरीजों को भर्ती करना बंद कर दिया था तो कई जगह इसके कारण अस्पतालों में भर्ती मरीजों की भी मौत हो गई थी। बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए सरकार को विदेशों से मेडिकल ऑक्सीजन मंगवानी पड़ी थी। यहां तक कि दिल्ली में ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुंचा था।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री बोले- पर्याप्त थी ऑक्सीजन की आपूर्ति
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि उनके राज्य के पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध थी और इसकी कमी के कारण दूसरी लहर में कोई मौत नहीं हुई। उनका यह बयान केंद्र द्वारा ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत न होने की बात कहने के बाद आया है। उन्होंने कहा, "हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन थी। प्रबंधन को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है, लेकिन इसकी कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई।"
तमिलनाडु ने कहा- ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत
तमिलनाडु सरकार ने भी दावा किया है कि राज्य के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई। राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्ण ने कहा कि सरकार ने ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की और किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ी। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन आपूर्ति पर नजर रखने के लिए विशेष टीम तैनात की गई थी।
मध्य प्रदेश ने भी किया ऐसा ही दावा
मध्य प्रदेश के मेडिकल शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "हमारे राज्य में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोई मौत नहीं हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी राज्यसभा में यही बात कही। यहां तक कि तमिनलाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने भी यही बात कही है।"
बिहार सरकार का दावा
बिहार सरकार ने भी राज्य में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोई मौत न होने का दावा किया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा, "दबाव के बावजूद राज्य सरकार ने ऑक्सीजन का इंतजाम किया था। सरकार को केंद्र का सहयोग मिला और ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाया गया था। हमने सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराई थी।" उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी लोगों की मदद नहीं कर रही और केवल संसद में मामला उठाती है।
ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं होने के जवाब पर गरमाई राजनीति
केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को राज्यसभा में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं होने का बयान देने पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस, शिवसेना, आम आदमी पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने मामले में सरकार पर झूठ बोलने और सच्चाई छिपाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, भाजपा ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए गैर भाजपा शाषित राज्यों पर केंद्र को गलत सूचना देने का आरोप लगाया है।