CAA के तहत आवेदन के लिए केंद्र सरकार ने जारी किया नया पोर्टल, जानें प्रक्रिया
केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत आवेदन करने के लिए नया पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल से नागरिकता के लिए आसानी से आवेदन किया जा सकेगा। नियम के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए शरणार्थी Indiancitizenshiponline.nic.in पर भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत आए हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी और जैन आवेदन कर सकते हैं।
पोर्टल पर आवेदन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल जरूरी
टाइम्स नाऊ के मुताबिक, पोर्टल पर नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले के पास मोबाइल नंबर और ईमेल जरूर होना चाहिए। व्यक्तिगत मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए ही पोर्टल पर आवेदन के लिए लॉग-इन किया जा सकता है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। पोर्टल का गृह मंत्रालय द्वारा ट्रायल रन किया जा चुका है। नागरिकता के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। फिलहाल आवेदकों को दस्तावेजों के नाम पर सिर्फ भारत में अपना प्रवेश का साल बताना होगा।
क्या है CAA
संसद ने दिसंबर, 2019 में CAA पारित किया था। इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आने वाले इन समुदाय के लोगों को तुरंत नागरिकता दे दी जाएगी, वहीं उसके बाद या आगे आने वाले लोगों को 6 साल भारत में रहने के बाद नागरिकता मिल सकेगी।