आर्यन खान ड्रग्स मामला: CBI का खुलासा, शाहरुख से 25 करोड़ रुपये वसूलने की थी योजना
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से संबंधित क्रूज ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज की गई FIR से पता चला है कि स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के हवाले से शाहरुख से 25 करोड़ रुपये की वसूली करने की कोशिश की थी। मामले में आर्यन को करीब एक महीने जेल में रहना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।
वानखेड़े ने गोसावी को बनाया था स्वतंत्र गवाह- FIR
CBI की FIR में कहा गया है कि NCB के तत्कालीन जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने केपी गोसावी और प्रभाकर सेल को मामले में कथित आरोपी आर्यन के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में स्वतंत्र गवाह के रूप में उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। वानखेड़े ने गोसावी को आर्यन को NCB कार्यालय ले जाने का भी निर्देश दिया था, जिससे गोसावी को खुला हाथ मिला और ऐसा प्रतीत हुआ कि आरोपी गोसावी की हिरासत में है।
CBI का दावा, 18 करोड़ रुपये देने पर तय हुआ था सौदा
CBI के मुताबिक, गोसावी और उनके सहयोगी सनविल डिसूजा ने आर्यन को ड्रग्स मामले में फंसाने की धमकी देते हुए शाहरुख खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये की धनराशि वसूलने की साजिश रची थी। इसके बाद वसूली के 18 करोड़ रुपये देने पर बात तय हुई थी, जिसमें से 50 लाख रुपये गोसावी और डिसूजा को दे दिए गए थे। हालांकि, उन्होंने 50 लाख रुपये की राशि का एक हिस्सा बाद में वापस लौटा दिया था।
विदेशी दौरों की ठोस वजह नहीं बता पाए वानखेड़े
CBI ने अपनी FIR में वानखेड़े के कई विदेशी दौरों का भी जिक्र किया है। वह एजेंसी को अपने दौरों की कोई ठोस वजह नहीं दे पाए। इसके अलावा FIR में वानखेड़े के महंगी कलाई घड़ियां खरीदने की भी बात सामने आई है।
FIR में और क्या खुलासा हुआ है?
FIR के अनुसार, NCB के विशेष जांच दल (SIT) की जांच में यह भी पता चला है कि आर्यन समेत अन्य आरोपियों को गोसावी की निजी गाड़ी में NCB कार्यालय लाया गया था। FIR में आगे बताया गया है कि गोसावी को क्रूज में छापे के बाद कार्यालय में भी आरोपियों के साथ काफी समय तक रहने की अनुमति दी गई थी, जो एक स्वतंत्र गवाह के मानदंडों के खिलाफ है।
आर्यन के साथ केपी गोसावी की सेल्फी हुई थी वायरल
बता दें कि गोसावी द्वारा NCB कार्यालय में आर्यन के साथ ली गई एक सेल्फी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। गोसावी मुंबई क्रूज ड्रग मामले में 10 स्वतंत्र गवाहों में से एक थे। पुलिस ने गोसावी को अक्टूबर, 2021 में ठगी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। दरअसल, गोसावी ने पुणे के एक व्यक्ति को मलेशिया में नौकरी दिलवाने की पेशकश करने के बहाने कथित तौर पर 3 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।
CBI ने वानखेड़े के खिलाफ दर्ज किया है केस
CBI ने हाल ही में वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया है। CBI की टीम ने वानखेड़े के घर और उनसे संबंधित अन्य ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। CBI ने आर्यन खान मामले में वानखेड़े पर 25 करोड़ रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था, जिसकी बात अब FIR में सामने आई है। वानखेड़े 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं और वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में भी काम कर चुके हैं।
क्या है आर्यन खान से जुड़ा मामला?
NCB अधिकारी वानखेड़े और उनकी टीम ने अक्टूबर, 2021 में मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मार आर्यन खान को ड्रग्स करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में शुरू से ही वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगे थे। गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सेल ने वानखेड़े पर गोसावी के साथ सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया था। कोर्ट ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी, जिसके बाद वानखेड़े के खिलाफ सतर्कता विभाग ने कार्रवाई शुरू की थी।