बिहार: कार सवार ने कई किलोमीटर तक बुजुर्ग को घसीटा, मौत
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से एक खौफनाक घटना सामने आई है। हाइवे पर एक कार ने साइकिल पर जा रहे एक बुजुर्ग शख्स को टक्कर मार दी और बोनट में फंसे बुजुर्ग शख्स को करीब आठ किलोमीटर तक घसीट दिया। इसके बाद कार सवार व्यक्ति बुजुर्ग को रौंदकर फरार हो गया। हादसे में बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई है। पुलिस अब आरोपी कार सवार की तलाश कर रही है।
कैसे हुआ यह सड़क हादसा?
पुलिस ने बताया कि साइकिल सवार 70 वर्षीय शंकर चौधरी नेशनल हाइवे 27 पर बंगरा चौक के पास सड़क को पार कर रहे थे और इसी दौरान गोपालगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद शंकर उछलकर कार की बोनट पर गिर गए और उन्होंने वाइपर को पकड़ लिया। इस दौरान वह कार रोकने को रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी।
राहगीरों के रोकने पर भी नहीं रुका कार सवार
पुलिस के मुताबिक, आसपास के राहगीरों ने बुजुर्ग की चीखें सुनकर कार को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन कार सवार तेज गति से कार चलाता रहा। वहीं लोगों को पीछा करते देखकर कार सवार ने कोटवा के कदम चौक के पास अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे बुजुर्ग कार के नीचे गिर गए। इसके बाद कार चालक शख्स को रौंदते हुए फरार हो गया और बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी कार ड्राइवर की तालश कर रही है पुलिस
मोतिहारी के कोटवा थाने के प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि कार को जब्त कर लिया है, लेकिन कार सवार मौके से फरार हो चुका था। पुलिस ने बताया कि कार के पंजीकरण नंबर से उसके मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है और जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिल्ली में कार के नीचे घसीटी गई थी 20 वर्षीय अंजलि
बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। अमन विहार की रहने वाली 20 वर्षीय अंजलि 1 जनवरी की सुबह अंधेरे में अपनी दोस्त निधि के साथ स्कूटी से वापस लौट रही थी, तभी सुल्तानपुरी में एक कार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर में निधि तो अलग गिर गई, लेकिन अंजलि का पैर गाड़ी में ही फंस गया और कार सवार उसे 13 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए थे।