जम्मू-कश्मीर के डोडा में भीषण सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 38 यात्रियों की मौत
जम्मू-कश्मीर के डोडा से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। यहां किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस अस्सार इलाके में खाई में गिर गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 38 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को किश्तवाड़ और डोडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।
गंभीर घायलों का हेलिकॉप्टर से होगा रेस्क्यू
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि घायलों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की व्यवस्था की जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, 'घायलों को आवश्यकतानुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। अधिक घायलों को स्थानांतरित करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की व्यवस्था की जाएगी। आवश्यकतानुसार हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।' हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है।
बस में सवार थे 55 यात्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में करीब 55 यात्री सवार थे। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पुलिस नियंत्रण कक्ष डोडा के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक यात्री बस डोडा जिले के अस्सार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास सड़क से उतरकर 200 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई है।" डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अब्दुल कयूम ने कहा कि घटना में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद की घोषणा की है। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के डोडा में बस दुर्घटना दुखद है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।'
गृह मंत्री ने घटना पर जताया शोक
घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है। उन्होंने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक दुखद बस दुर्घटना के कारण बहुमूल्य जिंदगियों की हानि के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। स्थानीय प्रशासन उस खाई में बचाव अभियान चला रहा है, जहां बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।' जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी घटना पर शोक जताया है।