पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान के खिलाफ आक्रोश, भाजपा का आज देशव्यापी प्रदर्शन
क्या है खबर?
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है और वह देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं।
दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री को "गुजरात का कसाई" कहा था, जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीते दिन इसके खिलाफ दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन भी किया।
बयान
क्या था मामला?
पाकिस्तान के विदेश मंत्री जरदारी ने न्यूयॉर्क में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "गुजरात का कसाई" बताया था।
उन्होंने कहा था, "मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन 'गुजरात का कसाई' अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है।"
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास करने के बजाय उनके कातिल के सिद्धांतों में विश्वास करती है और हिटलर की विचारधारा से प्रभावित है।
नसीहत
भारत ने पाकिस्तान को दी नसीहत
UNSC की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीते दिन कश्मीर मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई थी। इसी के बाद बिलावल भुट्टो जरदारी ने यह विवादित बयान दिया था।
उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा था कि जिस देश ने अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे उपदेश नहीं देना चाहिए।
प्रतिक्रिया
विफलता का नतीजा है पाकिस्तान का बयान- विदेश मंत्रालय
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद का विरोध वैश्विक एजेंडे में शीर्ष पर है और आतंकवाद को वित्तीय सहायता और पनाह देने में पाकिस्तान की भूमिका जांच के दायरे में है।
मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्री के हालिया असभ्य बोल आतंकवादियों और उनकी प्रॉक्सी को इस्तेमाल न कर पाने की पाकिस्तान की विफलता का नतीजा हैं।
उसने कहा कि न्यूयॉर्क, मुंबई, पुलवामा, पठानकोट और लंदन जैसे कई शहर हैं, जिन पर पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के घाव हैं।
आक्रोश
भाजपा कार्यकर्ताओं में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश
भाजपा ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री जरदारी इस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है।
इसके बाद पार्टी ने अपने एक बयान में कहा, " इसके खिलाफ आज देश भर के सभी राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान और उसके विदेश मंत्री का पुतला जलाकर इस शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा करेंगे।"
भाजपा ने कहा कि पाकिस्तान ने वैश्विक पटल पर यह बयान अपनी गिरती अर्थव्यवस्था और अराजकता से ध्यान हटाने को लेकर दिया है।