गुरुग्राम: भाजपा नेता सुखबीर खटाना की गोली मारकर हत्या, करीबी रिश्तेदार पर लगा आरोप
हरियाणा के गुरुग्राम में पांच अज्ञात हमलावरों में गोली मारकर स्थानीय भाजपा नेता की हत्या कर दी है। मृतक की पहचान रिठोज गांव के रहने वाले सुखबीर खटाना के तौर पर हुई है। यह घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है, जब खटाना अपने दोस्त के साथ सदर बाजार में एक शोरूम से कपड़े लेने आए थे। यहां से भुगतान करने के बाद जैसे ही वो निकलने लगे, हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
जिला परिषद का चुनाव लड़ने की तैयारी में थे खटाना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलियां लगने से खटाना बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने खटाना को मृत घोषित कर दिया था। सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व उप प्रधान रह चुके खटाना सोहना जिला परिषद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। कुछ रिपोर्ट में उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का करीबी व्यक्ति बताया गया है।
CCTV में दिखे हमलावर
कपड़ों के शोरूम में लगे CCTV कैमरे में हमलावरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। फुटेज से पता चलता है कि पांच हमलावरों में से दो ने काली टीशर्ट, एक ने सफेद और एक ने लाल शर्ट पहनी हुई थी। एक हमलावर के सिर पर टोपी दिख रही है। खटाना पर हमला करने के बाद निकलते समय ये हमलावर CCTV फुटेज में दिखे हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
स्पेशल टीम करेगी जांच
घटना की जानकारी मिलने पर गुरुग्राम पुलिस के DCP (पश्चिम) दीपक सहारन अपनी टीम के साथ पहुंचे और फॉरेंसिक और क्राइम सीन टीम के साथ मिलकर साक्ष्य जुटाए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्पेशल टीम गठित की है, जो आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। अधिकतर आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा, जिसके बाद इसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
रिश्तेदार पर लगा हत्या का आरोप
सुखबीर खटाना की हत्या का आरोप उनके ही करीबी रिश्तेदार पर लगा है। दरअसल, खटाना के बेटे अनुराग ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके करीबी रिश्तेदार चमन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनके पिता की हत्या की है। पुलिस ने इस आधार पर सिविल लाइंस थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
चर्चा में है एक और भाजपा नेता की हत्या
हरियाणा में एक और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की हत्या चर्चा में है। दरअसल, 22 अगस्त की रात को खबर आई थी कि सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। हालांकि, जांच में पुलिस को पता चला कि उन्हें मौत से पहले ड्रग्स दिए गए थे। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले में सोनाली के दो करीबियों समेत अब तक पांच लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है।