Page Loader
पोस्टमार्टम में सोनाली फोगाट के शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या का मामला दर्ज
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान मिलने की पुष्टि।

पोस्टमार्टम में सोनाली फोगाट के शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या का मामला दर्ज

Aug 25, 2022
06:59 pm

क्या है खबर?

हरियाणा भाजपा की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गुरुवार को बड़ा खुलासा हुआ है। परिजनों के उनकी मौत पर सवाल खड़े किए जाने के बाद कराए गए शव के पोस्टमार्टम में उनके शरीर पर नुकीली चीज से चोट के चार-पांच निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। इसके बाद गोवा पुलिस ने फोगाट के दो साथियों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आरोपी

इन्हें बनाया गया है आरोपी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 अगस्त को फोगाट के साथ उनके साथी सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह भी गोवा पहुंचे थे। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उन्हें आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि फोगाट के भाई ने बुधवार को अंजुना पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद पोस्टमार्टम किया गया था।

पोस्टमार्टम

तीन डॉक्टरों ने टीम ने किया फोगाट के शव का पोस्टमार्टम

पुलिस ने बताया कि फोगाट के परिवार वालों की सहमति के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया था। यह पोस्टमार्टम गोवा मेडिकल कॉलेज में तीन डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया था और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। इसमें चोट की पुष्टि हुई है। ​पुलिस ने बताया कि फोटो के शव को आज ही रात को गोवा से दिल्ली ले जाया जाएगा। शुक्रवार सुबह हिसार के ऋषि नगत स्थिति श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जांच

गोवा और चंडीगढ़ में होगी फोगाट के विसरा की जांच- खट्टर

इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि फोगाट के विसरा की चंडीगढ़ और गोवा में जांच की जाएगी और मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा। इसी तरह प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा इस संबंध में उन्होंने गोवा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से और मुख्यमंत्री खट्टर ने गोवा के मुख्यमंत्री से बात की है। इस दौरान दोनों से फोगाट की आकस्मिक मौत के मामले में सत्यता को सामने लाने की अपील की गई है।

पृष्ठभूमि

22 अगस्त को हुई थी फोगाट की मौत

टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की 22 अगस्त की रात गोवा में मौत हुई थी। वह अपने स्टाफ के साथ वहां गई थी और बेचैनी तथा सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। शुरूआती जांच में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत होने की बात सामने आई है, लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर मिले चोट के निशानों ने मामले को पूरी तरह से संदिग्ध बना दिया है।

सवाल

फोगाट की बहन ने उठाए थे मौत पर सवाल

फोगाट के परिजनों ने दिल के दौरे से मौत के दावे पर सवाल खड़े किए थे। उनकी बहन रमन ने कहा था कि फोगाट को दिल का दौरा नहीं पड़ सकता। वह बहुत फिट थीं। वह CBI जांच की मांग करती हैं। उनका परिवार दिल का दौरा पड़ने की बात स्वीकार करने के तैयार नहीं है। उन्होंने कहा था कि सोनाली ने फोन पर मां को बताया था कि खाना खाने के बाद वह ठीक महसूस नहीं कर रही हैं।

आरोप

फोगाट के भाई ने लगाया था सुनियोजित हत्या का आरोप

फोगाट के भाई ने गोवा में पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उनकी बहन की मौत एक पूर्व नियोजित हत्या थी। उन्होंने भी मंगलवार को गोवा पहुंचने के बाद मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की थी। यह कोई सामान्य मौत नहीं है। उन्होंने फोगाट के प्रबंधक सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को उनकी हत्या के लिए दोषी ठहराया था और कहा था कि वह दोनों पिछले कई दिनों से इसकी योजना बना रहे थे।