बिहार: तेजस्वी के मंत्रियों को निर्देश- कोई गाड़ी नहीं खरीदेगा, किसी को पांव नहीं छूने देगा
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कोटे से मंत्री बने नेताओं से अपने लिए नया वाहन न खरीदने को कहा है। तेजस्वी ने अपनी पार्टी के मंत्रियों के लिए छह दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें उम्र में बड़े कार्यकर्ताओं को पैर न छूने देने, व्यवहार में सौम्य बने रहने और ईमानदार रहने की बात कही गई है। उन्होंने सख्ती से इन दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है।
ये हैं दिशानिर्देश
सरकार में राजद के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे। राजद के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते और आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे। किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे।
सभी लोगों की अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे- तेजस्वी
सभी मंत्रियों से सौम्य और शालीन व्यवहार रखने और सकारात्मक बातचीत रखने का आग्रह किया गया है। सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब और जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे। सभी विभागीय कार्यों में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे। सभी मंत्रीगण मुख्यमंत्री, बिहार सरकार और अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे।
समस्या सुलझाना गठबंधन की प्राथमिकता- तेजस्वी
शुक्रवार को अपने समर्थकों से मुलाकात करने के बाद तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा था कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने महागठबंधन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बता दें कि उन्होंने शुक्रवार को ही ग्रामीण मंत्रालय और पथ निर्माण विभाग का कार्यभार संभाला था।
महागठबंधन ने बनाई राज्य में नई सरकार
इसी महीने नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़ते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका आरोप था कि भाजपा उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को कमजोर कर रही है। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर राजद और कांग्रेस के महागबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई है। 10 अगस्त को नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
10 लाख सरकारी नौकरी देगी बिहार सरकार
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया था। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से नीतीश ने राज्य के 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को अन्य व्यवस्थाओं के जरिये नौकरी देने की घोषणा की।