LOADING...
अयोध्या में 5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, भक्तों से न आने की अपील
अयोध्या के राम मंदिर में 5 जून को न आने की अपील (फाइल तस्वीर:एक्स/@ShriRamTeerth)

अयोध्या में 5 जून को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, भक्तों से न आने की अपील

लेखन गजेंद्र
Jun 02, 2025
02:48 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के दूसरे चरण की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 3 जून से 5 जून तक चलेगा, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। 5 जून को पहली मंजिल पर राम दरबार समेत 8 मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भीड़ की संभावना को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीरथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भक्तों को 5 जून को अयोध्या न आने की अपील की है।

अपील

ट्रस्ट के महासचिव ने क्या कहा?

महासचिव राय ने वीडियो के जरिए अपील की, "मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि प्राण प्रतिष्ठा के बारे में सुनकर यह न मानें कि देशभर के लाखों लोग इस आयोजन को देखने अयोध्या आ जाएं। किसी को बुलाया नहीं गया है। बड़ा कार्यक्रम करना मौसम को देखते हुए संभव नहीं है। आप जैसे अपनी परिस्थिति के अनुसार दर्शन करने आते हैं, वैसे ही आएं। 5 जून को पधारकर अनावश्यक परेशानी में न फंसें। धन्यवाद।"

उद्घाटन

सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल

राम मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार के साथ शिव, गणपति, हनुमान, सूर्य, भगवती, अन्नपूर्णा और शेषावतार के मंदिरों की स्थापना की जाएगी। 2 जून को सरयू नदी का जल लेकर महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी और 5 जून को प्राण प्रतिष्ठा की पूजा सुबह 6 बजे से शुरू होगी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। उनका 5 जून को जन्मदिन है। इसके अलावा गंगा दशहरा भी उसी दिन है।

ट्विटर पोस्ट

चंपत राय की अपील