अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, CBI मामले में 25 सितंबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राहत नहीं मिली है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ा दी है। केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। बता दें कि इसी मामले में केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है, लेकिन अभी तक फैसला नहीं आया है।
AAP विधायक दुर्गेश पाठक को मिली जमानत
केजरीवाल को भले ही राहत नहीं मिली हो, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए एक राहत भरी खबर है। इसी मामले में आरोपी बनाए गए AAP विधायक दुर्गेश पाठक को कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट से उन्हें एक लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत मिल गई है। बता दें कि इस मामले में CBI ने पूरक आरोप पत्र दायर किया था, जिसके बाद वे आज कोर्ट में पेश हुए थे।
क्या है शराब नीति से जुड़ा मामला?
दिल्ली सरकार ने नवंबर, 2021 में नई शराब नीति लागू की थी। इसमें शराब के ठेके निजी शराब कंपनियों को दिए गए थे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस नीति में भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए इसकी CBI से जांच कराने की सिफारिश की। बाद में ED भी जांच में शामिल हो गई। आरोप है कि दिल्ली सरकार ने शराब कंपनियों से रिश्वत लेकर उन्हें इस नई नीति के जरिए लाभ पहुंचाया और शराब के ठेके दिए।