LOADING...
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 5 सैनिक घायल
गुलमर्ग में सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ है

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 5 सैनिक घायल

लेखन आबिद खान
Oct 24, 2024
08:12 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अब गुलमर्ग में भारतीय सेना के एक वाहन पर हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि गुलमर्ग में नगीन क्षेत्र के ये हमला हुआ है, जिसमें अब तक 5 जवानों के घायल होने की खबर है। हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सुरक्षाबलों को मौके की ओर रवाना किया गया है।

घटना

कब-कहां हुआ हमला?

बताया जा रहा है कि नियंत्रण रेखा (LOC) के पास बोटापत्थर गुलमर्ग के नागिन पोस्ट इलाके के पास राष्ट्रीय राइफल्स की एक गाड़ी पर हमला हुआ है। हमले में एक पोर्टर के भी घायल होने की खबर है। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन अभी तक सेना की ओर से घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। एक हफ्ते के अंदर जम्मू-कश्मीर में यह चौथा आतंकी हमला है।

हमला

आज ही गैर-कश्मीरी मजदूर को आतंकियों ने मारी थी गोली 

आज (24 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के बटागुंड त्राल इलाके में आतंकियों ने एक गैर-कश्मीरी मजदूर को गोली मार दी थी। युवक का नाम प्रतीम सिंह है, जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर का निवासी है। इससे पहले 20 अक्टूबर को गांदरबल में श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर गगनगीर इलाके में जेड मोड़ सुरंग के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर हमला हुआ था। इस घटना में एक डॉक्टर समेत 6 मजदूरों की मौत हुई थी।