जम्मू-कश्मीर: गांदरबल के बाद आतंकियों ने पुलवामा में गैर-कश्मीरी मजदूर को निशाना बनाया, घायल
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के बटागुंड त्राल इलाके में आतंकियों ने एक गैर-कश्मीरी मजदूर को गोली मार दी। युवक का नाम प्रतीम सिंह है, जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर का निवासी है। गोली उसके दाहिने हाथ में लगी है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने घायल युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। इलाके में सुरक्षा बल तैनात है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
4 दिन पहले 7 लोगों को बनाया था निशाना
जम्मू-कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर आतंकवादी हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही है। रविवार को गांदरबल में श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर सोनमर्ग के पास गगनगीर इलाके में जेड मोड़ सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा था। तभी रात 8:30 बजे 2 बंदूकधारी आतंकवादियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। घटना में 1 डॉक्टर समेत 6 मजदूरों की मौत हुई थी। जान गंवाने वाले मजदूरों में कश्मीरी और गैर-कश्मीरी दोनों शामिल हैं। सुरक्षा आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है।