अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास 5 दिन में तीसरा धमाका, 5 लोग गिरफ्तार
पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के पास बुधवार रात एक और धमाका हुआ। रात करीब एक बजे गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय के पास हुए इस धमाके में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। धमाके की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस और फॉरेंसिक की टीमें मौके पर पहुंचीं। बता दें कि स्वर्ण मंदिर के पास बीते 5 दिन में यह तीसरा धमाका है।
धमाके को लेकर पुलिस ने क्या बताया?
घटना स्थल पर पहुंचे अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने कहा, "लगभग 12:15-12:30 बजे एक तेज आवाज सुनाई दी। संभावना है कि यह एक और विस्फोट हो सकता है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि की जा रही है। हमें इमारत के पीछे कुछ टुकड़े मिले हैं, लेकिन अंधेरा होने के कारण हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ये टुकड़े विस्फोट से जुड़े हुए हैं।"
5 दिन में धमाके की ये तीसरी घटना
बता दें कि स्वर्ण मंदिर के आसपास धमाके की ये 5 दिन के भीतर तीसरी घटना है। 8 मई को स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर धमाका हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। इसी जगह पर 6 मई को भी एक धमाके में कई लोग घायल हो गए थे। प्राथमिक जांच के बाद पंजाब पुलिस ने कहा था कि ये धमाका होटल की चिमनी में हुआ था।
5 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने धमाके से जुड़े मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी आरोपी पंजाब के ही बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, बम बनाने वाले नौसिखिए थे और उनका मकसद स्वर्ण मंदिर के आसपास धमाके करके पंजाब में अशांति का माहौल पैदा करने का था। धमाकों से जुड़े आरोपियों के संबंध में और जानकारी देने के लिए पुलिस आज 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
आरोपियों में एक नवविवाहित जोड़ा भी
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक नवविवाहित जोड़ा भी है। पास स्थित सराय के कमरा नंबर 225 से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस को इंजेक्शन और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। एक आरोपित की पहचान अमरीक सिंह निवासी गांव दुगरी गुरदासपुर के रूप में हुई है। इसी नाम से आधार कार्ड के जरिए आरोपियों ने सराय में कमरा बुक किया था।