पंजाब: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास 36 घंटे के अंदर दूसरा धमाका, एक घायल
पंजाब के अमृतसर में हेरिटेज स्ट्रीट पर सारागढ़ी सराय के पास सोमवार सुबह एक संदिग्ध धमाका हुआ। पुलिस ने बताया कि कम तीव्रता वाले इस धमाके में व्यक्ति घायल हो गया, जिसके पैर में मामूली चोट आई है। वहीं आसपास की इमारतों के शीशे भी टूट गए। स्वर्ण मंदिर के पास स्थित इस इलाके में करीब 36 घंटे पहले शनिवार देर रात को भी एक धमाका हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।
मौके पर जांच के लिए पहुंचा बम निरोधक दस्ता
अमृतसर के पुलिस उपायुक्त (DCP) महताब सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI को बम विस्फोट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं और इसके बाद कारण का पता चल पाएगा। यहां स्थिति सामान्य है। मौके पर पंजाब पुलिस, बम निरोधक दस्ते और फॉरेन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीमें मौजूद हैं।" बतौर रिपोर्ट्स, आसपास के स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनी थी और उन्होंने धमाके के बाद इलाके में धुआं भी उठते हुए देखा।
यहां देखें घटनास्थल की तस्वीरें
इस इलाके में शनिवार देर रात को भी हुआ था धमाका
गौरतलब है कि शनिवार रात को करीब 11 बजे इसी इलाके में धमाका हुआ था, जिसके बाद स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैल गई थी। बतौर रिपोर्ट्स, धमाके में ऑटो सवार कुछ लड़कियों समेत कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए थे। धमाके की आवाज स्वर्ण मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में सुनी गई थी और कुछ इमारतों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, यह धमाका एक होटल की चिमनी में हुआ था।
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने धमाके को लेकर रविवार को पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट किया, 'जिस जंग में राजा की जान को खतरा ना हो उसे जंग नहीं राजनीति कहते है। सुरक्षाबल के 1,200 जवानों के कवच में महफूज रहकर जब 'सबसे सुरक्षित' मुख्यमंत्री मूकदर्शक बनकर अपने राज्य में खुलेआम कत्ल , फिरौतियां और लूट होते देख रहा हो तो पतन निश्चित है।'
पुलिस ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अफवाहों से सतर्क रहे की अपील की है। अमृतसर पुलिस ने ट्वीट किया, 'अमृतसर में हुए धमाके से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। स्थिति नियंत्रण में है और घटना के तथ्यों को स्थापित करने के लिए जांच जारी है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कृपया शांति और सद्भाव बनाए रखें। लोगों को खबर साझा करने से पहले तथ्यों की जांच करने की सलाह दी जाती है।'