अमृतपाल ने बंदूक की नोंक पर गुरुद्वारे में खाया था खाना, बदले थे अपने कपड़े- रिपोर्ट
खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के 18 मार्च को फरार होते समय जालंधर के एक गुरुद्वारे में बंदूक की नोंक पर खाना खाने और कपड़े बदलने की बात सामने आई है। बतौर रिपोर्ट्स, अमृतपाल अपने कुछ सहयोगियों और समर्थकों के साथ गुरुद्वारे में करीब 1 घंटे तक रुके रहा था। गौरतलब है कि भगोड़ा घोषित किए जा चुके अमृतपाल की तलाश पांचवे दिन भी लगातार जारी है।
अमृतपाल ने गुरुद्वारे में सिख परिधान की जगह पहनी थी शर्ट और पैंट- रिपोर्ट
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस समय अमृतपाल गुरुद्वारे में आए थे उस समय ग्रंथी के बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ग्रंथी के परिवार ने अमृतपाल और उनके सहयोगियों को रिश्तेदार समझकर गुरुद्वारे में आने दिया। इसके बाद अमृतपाल ने परिवार को धमकाकर अपने सिख परिधान बदलकर शर्ट और पैंट पहन लिए। बतौर रिपोर्ट्स, अमृतपाल ने ग्रंथी के बेटे की गुलाबी रंग की पगड़ी भी बांध ली थी।
गुरुद्वारे से 100 मीटर दूर खड़ी की थी कार
ग्रंथी ने पंजाब पुलिस के अधिकारियों को बताया कि अमृतपाल और उनके साथियों ने गुरुद्वारे से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक ब्रेजा कार खड़ी की थी। गौरतलब है कि पुलिस ने इस स्थान से एक रायफल और कुछ तलवारें भी बरामद की हैं।
अमृतपाल ने ग्रंथी के मोबाइल से अपने समर्थकों से किया संपर्क
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल ने ग्रंथी के मोबाइल का इस्तेमाल कर हरियाणा के रेवाड़ी में किसी शख्स को फोन किया था। उन्होंने अपने कुछ और सहयोगियों से भी संपर्क किया था और उन्हें 2 मोटरसाइकिलें लाने के लिए कहा था। बतौर रिपोर्ट्स, अमृतपाल ने गुरुद्वारे से फरार होने से पहले मोबाइल को तोड़कर फेंक दिया था, जिसकी जांच अब पंजाब पुलिस कर रही है।
फुटेज में बाइक पर फरार होते दिखा था अमृतपाल
बता दें कि सामने आई आखिरी फुटेज में अमृतपाल एक बाइक पर पीछे बैठे हुए दिख रहा है, जिसमें उनका हुलिया पहले से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह वही कपड़े हैं जो अमृतपाल ने गुरुद्वारे में बदले थे। इससे पहले एक और CCTV फुटेज सामने आया था, जिसमें जालंधर टोल बूथ पर अमृतपाल मारुति ब्रेजा कार में बैठा दिख रहा है। इससे पहले उसको मर्सिडीज कार में भागते देखा गया था।
अमृतपाल के खिलाफ अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई?
पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में पूरे राज्य में लगातार दबिश दे रही है, लेकिन पांचवे दिन भी उसका कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। पंजाब पुलिस द्वारा पहले ही भगोड़ा घोषित किए जा चुके अमृतपाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत केस दर्ज किया गया है। अमृतपाल के देश छोड़कर भागने की आशंका के मद्देनजर उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया जा चुका है।