
गृह मंत्री अमित शाह ने की सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात
क्या है खबर?
पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
गौरतलब है कि बीते रविवार को सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके परिजनों अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की थी कि उनके बेटे की हत्या की जांच केंद्रीय एजेंसियों से होनी चाहिए।
इसी तरह कांग्रेस ने भी इस हत्याकांड की जांच CBI या NIA से करवाने की मांग की है।
पृष्ठभूमि
रविवार को हुई थी मूसेवाला की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, तभी अन्य गाड़ियों से आए हमलवारों ने उन्हें घेर कर उनकी जीप पर गोली बरसाना शुरू कर दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने लगभग 30 राउंड गोलियां चलाईं। हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।
ट्विटर पोस्ट
अमित शाह से मिले सिद्धू के परिजन
#WATCH | Punjabi singer Sidhu Moose Wala’s family met Union Home Minister Amit Shah in Chandigarh.
— ANI (@ANI) June 4, 2022
He was killed by unknown assailants in Mansa district on 29th May. pic.twitter.com/q0HA5Nzo80
जानकारी
शनिवार को भगवंत मान ने की थी मुलाकात
शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू के पैतृक गांव आकर उनके परिजनों से मुलाकात की थी। उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
इस मौके पर मान ने कहा कि हत्या के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गुनाहगार सलाखों के पीछे होंगे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले की हाईकोर्ट के मौजूदा जज के नेतृत्व में न्यायिक जांच के लिए कार्यवाही शुरू हो चुकी है।
जानकारी
संदिग्ध हमलावरों की तस्वीर आई सामने
सिद्ध मूसेवाला पर गोली चलाने के संदिग्धों की तस्वीर सामने आ गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धू पर हमला करने वाले हमलावर हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं और इनकी पहचान प्रियव्रत फौजी और अंकित सेरसा जाटी के तौर पर हुई है।
फौजी पर पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरे संदिग्ध अंकित का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। इन दोनों की तस्वीरें CCTV फुटेज में देखी गई हैं।
दावा
सचिन बिश्नोई ने किया था गोलियां चलाने का दावा
तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
इस गैंग से जुड़े और कनाडा में रहने वाले गोल्डी बराड़ ने कहा कि विक्की मिद्दूखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की गई है।
मिद्दूखेड़ा, बिश्नोई का करीबी और गुरलाल, गोल्डी का भाई था।
इसी गैंग से जुड़े सचिन बिश्नोई ने दावा किया है कि उसने अपने हाथों से मूसेवाला पर गोलियां चलाई थीं।
जानकारी
कई गैंग हुए सक्रिय
मूसेवाला की हत्या के बाद कई गैंग सक्रिय हो गए हैं।
पहले नीरज बवाना गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा गया था कि दो दिनों के भीतर मूसेवाला की मौत का बदला ले लिया जाएगा।
उसके बाद करनाल जेल में बंद गैंगस्टर भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी राणा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मूसेवाला की हत्या के आरोपियों का सुराग देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था।