गृह मंत्री अमित शाह ने दिए कश्मीर का नाम बदलने के संकेत
क्या है खबर?
गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर का नाम बदलने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर का नाम ऋषि कश्यप के नाम पर हो सकता है।
ये बात उन्होंने एक पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि कश्मीर एक बार फिर से हमारे भूसांस्कृतिक राष्ट्र का अभिन्न अंग बनकर भारत के साथ ही विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। मुझे विश्वास है कि जो कुछ भी हमने गंवाया, वो जल्दी प्राप्त कर लेंगे।"
धारा 370
अनुच्छेद 370 पर भी बोले गृह मंत्री
गृह मंत्री ने कहा, "अनुच्छेद 370 और 35A ये हमारे देश को एक प्रकार से कश्मीर को एकरूप होने से रोकने वाले योगदान थे। उस वक्त भी जनता यह नहीं चाहती थी। संविधान सभा में भी बहुमत ऐसा नहीं चाहता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत संकल्प ने इसे कश्मीर से हटाया, जिसके बाद से कश्मीर और पूरे देश में विकास शुरू हुआ। अनुच्छेद ने 370 ने घाटी में अलगाववाद के बीज बोये जो बाद में आतंकवाद में बदल गए।"
बयान
कश्मीर हमेशा भारत का अविभाज्य अंग रहेगा- शाह
शाह ने कहा, "अंग्रेजों के समय लिखे गए इतिहास की व्याख्या गलत थी। भारत एक ऐसा देश है. जो संस्कृति से जुड़ा हुआ है। इस देश की व्याख्या वो नहीं कर सकते, जो जिओ पॉलिटिकल नजरिए से देखते हैं। भारत को समझने के लिए देश को जोड़ने वाले तत्वों को समझना होगा। जो कला, वाणिज्य और संस्कृति कश्मीर में थी, वही धीरे-धीरे भारत में फैली। कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग पहले भी था, आज भी है और हमेशा रहेगा।"