
जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर अमित शाह की बैठक, बोले- आतंकवाद को किसी भी कीमत पर कुचलें
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी हमलों के बाद आज गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक की।
इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन समेत कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आतंकवाद को कुचलें और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती बरती जाए।
बैठक
बैठक में क्या हुआ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में शाह ने सुरक्षा अधिकारियों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को कुचलने और किसी भी कीमत पर उसे फिर से पनपने नहीं देने निर्देश दिया है।
साथ ही उन्होंने आतंकवाद समर्थकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए कहा है।
शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सभी तीर्थस्थलों और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए। गृह मंत्री ने जम्मू की मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।
अधिकारी
अधिकारियों को खुफिया जानकारी जुटाने के निर्देश
शाह ने शीर्ष अधिकारियों को जम्मू में सक्रिय आतंकवादियों तक पहुंचने के लिए खुफिया जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है।
साथ ही उन रास्तों को बंद करने पर भी जोर दिया है, जहां से विदेशी आतंकवादी घुसपैठ करते हैं।
बैठक में कश्मीर और जम्मू में सभी पर्यटक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने पर भी चर्चा हुई और आतंकवादियों की ओर से संभावित हमलों को रोकने के उपायों पर जोर दिया गया।
अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रा को लेकर इंतजाम पुख्ता करने के निर्देश
अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 29 जून से होने जा रही है। इसे देखते हुए शाह ने अधिकारियों से यात्रा मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिरिक्त बलों की तैनाती करने कहा है।
शाह ने हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशन से लेकर शिविरों तक सभी तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर जोर दिया है।
21 जून को योग दिवस के कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी श्रीनगर जाएंगे। इसके लिए भी सुरक्षा पुख्ता करने को कहा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने भी की थी बैठक
13 जून की जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक की थी।
इसमें NSA डोभाल समेत कई अधिकारी शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री ने सुरक्षाबलों और दूसरी एजेंसियों को आतंकियों से पूरी क्षमता से निपटने का आदेश दिया था।
प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारे पास जो भी संसाधन उपलब्ध हैं, आतंकवादियों से निपटने में उन सबका इस्तेमाल किया जाए। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में गृह मंत्री शाह से भी चर्चा की थी।
हमले
जम्मू में 4 दिन में 4 आतंकी हमले हुए
9 जून को रियासी में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर गोलीबारी की, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई।
11 जून को कठुआ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 2 आतंकी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया।
12 जून को डोडा में मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया।
12 जून को ही डोडा के चतरगल्ला में आतंकवादियों ने सेना और पुलिस की चेकपोस्ट पर गोलीबारी की, जिसमें 6 लोग घायल हो गए।