गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, क्वाड शिखर सम्मेलन भी स्थगित होगा- रिपोर्ट
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के अगले साल 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने की संभावना नहीं है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने इंडिया टुडे को ये जानकारी दी। बता दें, भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने सितंबर में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाइडन को गणतंत्र दिवस के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, भारत की ओर से आमंत्रण को लेकर भी कोई टिप्पणी नहीं की गई थी।
G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिया था न्योता
हिंदुस्तान के मुताबिक, G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान बाइडन को 26 जनवरी, 2024 को भारत आने का न्योता दिया था। 26 जनवरी के आसपास ही क्वाड शिखर सम्मेलन भी भारत में होना है। ऐसे में शिखर सम्मेलन की मेजबानी के तहत बाइडन को आमंत्रित किया गया था। अब क्वाड सम्मेलन के भी जनवरी में होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। इसको भी आगे बढ़ाने पर विचार चल रहा है।
क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अन्य देशों की नहीं मिल रही तारीख
क्वाड शिखर सम्मेलन को लेकर खबर आ रही है कि यह आगे की तारीख के लिए टल सकता है क्योंकि इस समूह में शामिल अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की ओर से तारीखों पर सहमति नहीं बन पा रही है। इंडिया टुडे के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि संशोधित तारीखों की तलाश की जा रही है क्योंकि वर्तमान में विचाराधीन तारीखें सभी क्वाड भागीदारों के साथ काम नहीं कर रही हैं।