अंबानी परिवार को विदेश में भी मिलेगी 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा, खुद उठाना होगा खर्च
देश के अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर आई है। अब अंबानी और उनके परिवार को भारत के अलावा विदेश में भी 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने गृह मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। हालांकि, इसका पूरा खर्च अंबानी परिवार को खुद वहन करना होगा। बता दें कि 'जेड प्लस' देश में मिलने वाली सबसे उच्च श्रेणी की सुरक्षा है।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में क्या कहा?
जस्टिस कृष्ण मुरारी और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही थी। इस दौरान पीठ ने कहा कि अगर अंबानी परिवार को खतरा है, तो सुरक्षा को किसी विशेष क्षेत्र तक सीमित नहीं किया जा सकता। पीठ ने अपने आदेश में आगे कहा कि अंबानी परिवार जब भारत में रहेगा, तब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्रालय की होगी। वहीं, परिवार जब देश से बाहर रहेगा, तब गृह मंत्रालय को सुरक्षा प्रदान करनी होगी।
पूरा मामला क्या है ये भी जान लीजिए
सुप्रीम कोर्ट ने 2022 में अंबानी परिवार की सुरक्षा जारी रखने का आदेश दिया था। इसे लेकर बिकास साहा नामक शख्स ने त्रिपुरा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की थी। इस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने गृह मंत्रालय से अंबानी परिवार की सुरक्षा और खतरे के आंकलन की जानकारी मांगी थी। बाद में केंद्र सरकार की याचिका पर हाई कोर्ट ने इस फैसले पर रोक लगा दी थी। इसी मामले में ये आदेश जारी हुआ है।
2013 से अंबानी परिवार को मिली है सुरक्षा
अंबानी परिवार को पहली बार 2013 में जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। यह भुगतान आधार पर थी, यानी इसकी खर्च अंबानी परिवार को खुद उठाना था। पिछले साल सितंबर में सरकार ने इस सुरक्षा को बढ़ाकर जेड प्लस कर दिया था। केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एंजेसियों द्वारा अंबानी परिवार पर खतरे के आंकलन के बाद ये फैसला लिया गया था। फिलहाल मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
देश में सबसे उच्च श्रेणी की सुरक्षा है जेड प्लस
देश में VIP लोगों को 6 तरह की सुरक्षा प्रदान की जाती है। इन्हें एक्स, वाई, वाई प्लस, जेड, जेड प्लस और SPG श्रेणी में बांटा गया है, जिसमें एक्स सबसे निम्न और जेड प्लस सबसे उच्च श्रेणी होती है। SPG श्रेणी की सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री को दी जाती है। खुफिया एजेंसियां VIP लोगों की समीक्षा कर निर्णय लेती है कि कौनसी श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। फिलहाल करीब 300 लोगों को अलग-अलग श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
दुनिया के 10वें सबसे अमीर हैं मुकेश अंबानी
ब्लूमबर्ग द्वारा जारी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में मुकेश अंबानी 10वें नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 81.1 अरब डॉलर है। हालांकि, उनकी संपत्ति में इस साल करीब 6.02 अरब डॉलर की गिरावट आई है।