एयर इंडिया ने लगाई प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक, 2 अक्तूबर से लागू होगा नियम
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील के बाद एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइट्स में 2 अक्तूबर से ऐसे प्लास्टिक पर रोक लगाने का फैसला किया है। पहले चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस और अलाएंस फ्लाइट्स में प्लास्टिक पर रोक लगेगी। इसके बाद एयर इंडिया की सभी फ्लाइट्स में यह नियम लागू हो जाएगा। आइये, जानते हैं कि एयर इंडिया इसके लिए क्या-क्या कदम उठाने जा रही है।
एयर इंडिया उठाएगी ये कदम
एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि यात्रियों को दी जाने वाली 200 मिली पानी की बोतल को 1,500 मिली की बोतल से बदला जाएगा। प्लास्टिक के चाय के कपों और गिलासों को मजबूत कागज के कपों और गिलासों से बदला जाएगा। इसके अलावा प्लास्टिक से बचने के लिए स्नेक्स बॉक्स केक के टुकड़े की जगह मफिन्स दिया जाएगा। साथ ही बनाना चिप्स और सैंडविच को प्लास्टिक की जगह बटर पेपर पाउच में पैक किया जाएगा।
खाने के लिए बदली जाएगी कटलरी
साथ ही एयरलाइन कंपनी ने कहा कि यात्रियों द्वारा एडवांस में ऑर्डर किए स्पेशल खाने को प्लास्टिक कटलरी की जगह लकड़ी की कटलरी में परोसा जाएगा। इन कदमों से प्लास्टिक के इस्तेमाल में काफी कमी आएगी।
2 अक्तूबर को प्रधानमंत्री करेंगे बड़ा ऐलान
एयर इंडिया ने यह कदम प्रधानमंत्री मोदी की उस अपील के बाद उठाया है, जिसमें उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही थी। मीडिया में खबरें आ रही हैं कि सरकार दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के बड़े कदम का ऐलान कर सकती है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस दिन प्लास्टिक बैग, कप और स्ट्रॉ बैन करने की घोषणा करेंगे।
प्लास्टिक की खपत में आएगी इतनी कमी
रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने से भारत की प्लास्टिक की 14 मिलियन टन सालाना खपत में 5-10 फीसदी की कमी आएगी। इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया जाएगा।
एयरस्पेस बंद होेने से इतना नुकसान
पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने की बात कही है। हालांकि, अभी तक एयरस्पेस बंद नहीं किया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि कंपनी ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कंपनी रोज 4 करोड़ का नुकसान हुआ था। हालांकि, उन्होंने मौजूदा हालात पर प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे पहले बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद था।