Page Loader
एयर इंडिया फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का आरोपी 30 दिन के लिए प्रतिबंधित
एयर इंडिया फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का आरोपी 30 दिनों के लिए प्रतिबंधित (तस्वीरः unsplash)

एयर इंडिया फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का आरोपी 30 दिन के लिए प्रतिबंधित

लेखन गजेंद्र
Jan 04, 2023
07:11 pm

क्या है खबर?

अमेरिका से भारत आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी व्यक्ति को 30 दिनों के लिए एयरलाइन की ओर से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एयर इंडिया ने जानकारी दी कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही फ्लाइट कर्मचारियों की लापरवाही की जांच के लिए एक आंतरिक समिति गठित की गई है। एयरलाइन यात्रा के दौरान हंगामा करने वालों को नो-फ्लाई सूची में रखती है।

कार्रवाई

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मांगी है एयरलाइन से रिपोर्ट

मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयरलाइन प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। बता दें कि बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को भेजे पत्र में लिखा था कि 26 नवंबर, 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आते समय उनके पास बैठे यात्री ने शराब के नशे में उन पर पेशाब कर दी। शिकायत के बाद भी फ्लाइट कर्मचारियों ने उनको बिजनेस क्लास में दूसरी सीट नहीं दी।