एयर इंडिया पी-गेटः आरोपी शंकर ने कोर्ट में कहा- उसने नहीं महिला ने खुद किया पेशाब
क्या है खबर?
एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट की बिजनेस क्लास में शराब पीकर बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने अदालत में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिश्रा ने दिल्ली कोर्ट में दावा किया कि सीट पर उसने नहीं बल्कि महिला ने खुद पेशाब किया था। वह किसी बीमारी से पीड़ित हैं।
मिश्रा का जवाब सत्र न्यायालय के उस नोटिस पर आया जिसमें दिल्ली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के लिए आवेदन किया था।
जवाब
कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने कोर्ट से आरोपी को हिरासत में लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन कोर्ट ने उसे नामंजूर करते हुए आरोपी को पिछले हफ्ते शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
हालांकि कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका को भी यह कहते हुए नामंजूर कर दिया कि कृत्य ने नागरिक चेतना को झकझोर दिया। उन्होंने इसे घृणित प्रतिकारक कहा।
बता दें, आरोपी मिश्रा को मामला सामने आने के बाद बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया था।