Page Loader
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में खामी के कारण तिरुवनन्तपुरम हवाई अड्डे पर पूर्ण इमरजेंसी घोषित 
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में खामी के कारण तिरुवनन्तपुरम हवाई अड्डे पर पूर्ण इमरजेंसी घोषित 

Feb 24, 2023
03:52 pm

क्या है खबर?

केरल के कालीकट (कोझिकोड) से सऊदी अरब के दम्माम जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की शुक्रवार को तिरुवनन्तपुरम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में किसी तकनीकी खामी के बाद इसे तिरुवनन्तपुरम डायवर्ट किया गया। बतौर रिपोर्ट्स, फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए तिरुवनन्तपुरम हवाई अड्डे पर पूर्ण इमरजेंसी घोषित की गई थी। इससे पहले रविवार को भी एयरलाइन की दुबई-तिरुवनन्तपुरम फ्लाइट में तकनीकी समस्या हुई थी।

ट्विटर पोस्ट

फ्लाइट में कुल 168 यात्री थे सवार 

बयान 

इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर क्या बोली एयरलाइन? 

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान जारी कर कहा कि कालीकट हवाई अड्डे से टेक-ऑफ के दौरान संभवत: फ्लाइट IX 385 का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था। PTI में मुताबिक, विमान ने लैंडिंग से पहले अरब सागर में अपने ईंधन को कम किया था। एयरलाइन ने आगे कहा कि सभी यात्रियों को एक वैकल्पिक फ्लाइट से दम्माम भेजने की व्यवस्था की जा रही है, जो दोपहर 3:30 बजे तिरुवनन्तपुरम से उड़ान भरेगी।

मामला

रविवार को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में हुई थी तकनीकी खामी

इससे पहले रविवार को भी दुबई से तिरुवनन्तपुरम आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट (IX 540) के पायलट ने लैंडिंग के दौरान कुछ तकनीकी समस्या महसूस होने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) से मदद मांगी थी। एक अधिकारी ने बताया कि पायलट ने किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की थी और विमान की लैंडिंग सामान्य रूप से हुई थी। जांच में पता चला था कि विमान के एक पहिये की ऊपरी सतह हट गई थी।

समस्या

एयर इंडिया की नेवार्क-दिल्ली फ्लाइट के इंजन से हुआ था तेल लीक 

बुधवार को भी अमेरिका के नेवार्क से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया था कि विमान के एक इंजन से तेल लीक होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद फ्लाइट को स्टॉकहोम डायवर्ट कर दिया गया था। संभावित आग पर काबू पाने के लिए हवाई अड्डे पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी तैनात किया गया था।

सौदा 

न्यूज़बाइट्स प्लस

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने कुछ दिन पहले ही अमेरिका और फ्रांस की दिग्गज विमान निर्माता कंपनियों बोइंग और एयरबस से कुल 470 विमान खरीदने का ऐतिहासिक सौदा किया है। एयर इंडिया ने एयरबस के साथ 250 विमान और बोइंग के साथ 220 विमान खरीदने का समझौता किया है, जिससे यह इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा एकल किश्त वाला विमानन सौदा बन गया है।