
क्या ईंधन नियंत्रण स्विच की वजह से हुआ था अहमदाबाद विमान हादसा? प्रारंभिक रिपोर्ट में संदेह
क्या है खबर?
12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की जांच जारी है। जांच एजेंसी ने एक प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के दौरान विमान के उड़ान और वॉयस रिकॉर्डर से डाटा का विश्लेषण किया गया है। इसमें इंजन ईंधन नियंत्रण स्विच में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं। हालांकि, इस संबंध में जांच पूरी करने में कई महीने या इससे भी ज्यादा समय लग सकता है।
रिपोर्ट
जांचकर्ताओं को ईंधन नियंत्रण स्विच में गड़बड़ी की आशंका- रिपोर्ट
द एयर करेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, जांचकर्ता एयर इंडिया दुर्घटना मामले में इंजन ईंधन नियंत्रण स्विच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। संभावना जताई गई है कि कॉकपिट में ईंधन नियंत्रण स्विच गलत तरीके से लगे हों। इन स्विचों में 2 सेटिंग्स होती हैं- रन और कटऑफ। रिपोर्ट में कहा गया है कि इनका उपयोग आमतौर पर जमीन पर इंजन चालू करने या लैंडिंग के बाद बंद करने के लिए किया जाता है।
स्विच
ईंधन नियंत्रण स्विच से क्या-क्या समस्या हो सकती है?
रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ान के दौरान आपात स्थिति में पायलट इंजन को बंद करने या दोबारा चालू करने के लिए स्विच को ऑन/ऑफ कर सकता है। विमान अगर हवा में है और स्विच को रन से कटऑफ पर कर दिया गया, तो इंजन में ईंधन आना बंद हो जाएगा और वह तुरंत बंद हो जाएगा। इससे इंजन के दोनों जनरेटरों से बिजली की आपूर्ति भी रुक जाएगी, जिससे कॉकपिट के कुछ डिस्प्ले समेत कई प्रणालियां प्रभावित होंगी।
काम
क्या काम करते हैं ईंधन नियंत्रण स्विच?
ये स्विच जेट के थ्रॉटल लीवर के नीचे ईंधन नियंत्रण मॉड्यूल के अंदर होते हैं। इनके चारों ओर सुरक्षा परत जैसी होती है, ताकि गलती से ये हिल न जाएं। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए हर स्विच में एक धातु का स्टॉप लॉक भी होता है। स्विच को ऑन या ऑफ करने से पहले इसे स्टॉप लॉक को उठाना पड़ता है। इंजन में आग लगने की स्थिति में स्विच लाल हो जाएगा, जिससे पायलटों को चेतावनी मिल जाएगी।
ब्लैक बॉक्स
क्या ब्लैक बॉक्स से स्विच के बारे में कुछ जानकारी मिलेगी?
द एयर करेंट के मुताबिक, ब्लैक बॉक्स के डेटा से यह पुष्टि नहीं हो सकेगी कि स्विच गलती से, जानबूझकर, या किसी अन्य समस्या के कारण बंद या चालू किया गया था। अमेरिकी विमानन सुरक्षा विशेषज्ञ जॉन कॉक्स ने कहा, "पायलट द्वारा गलती से इन स्विचों को बंद या चालू करना बहुत ही असंभव है। अगर कोई स्विच बंद कर दिया जाए तो इंजन की शक्ति लगभग तुरंत ही समाप्त हो जाएगी।"
हादसा
हादसे में मारे गए थे 275 लोग
12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 बीजे मेडिकल कॉलेज से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 241 यात्री, 2 पायलट और 10 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। केवल एक यात्री बचा था। वहीं, जमीन पर 30 लोगों की जान गई थी। हादसे की जांच चल रही है। DNA के बाद 250 से अधिक शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।