LOADING...
अहमदाबाद विमान हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी समेत 241 की मौत, केवल एक यात्री जिंदा बचा
अहमदाबाद विमान हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है

अहमदाबाद विमान हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी समेत 241 की मौत, केवल एक यात्री जिंदा बचा

लेखन आबिद खान
Jun 12, 2025
08:03 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई है और केवल एक यात्री जिंदा बचा है। विमान में कुल 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। हादसे में कई शव पूरी तरह जल गए हैं, जिनकी पहचान DNA के जरिए की जाएगी। विमान डॉक्टरों के हॉस्टल से टकराया है, जिसकी वजह से कई डॉक्टर भी घायल हुए हैं। बता दें कि एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

नागरिक

 गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन

एयर इंडिया के मुताबिक, विमान में 230 यात्री, 10 चालक दल के सदस्य और 2 पायलट सवार थे। यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं। विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। उन्हें 2D सीट मिली थी, जिसका टिकट भी सामने आया है। हादसे के बाद एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर (1800-5691-444) जारी किया है।

गृह मंत्री 

गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे

गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उड्ड्यन मंत्री राम मोहन नायडू भी उनके साथ हैं। शाह ने लिखा, 'अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है। स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री श्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की।'

ट्विटर पोस्ट

गृह मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे

जिंजा

जिंदा बचे यात्री के बारे में क्या-क्या पता है?

हादसे में बचे यात्री का नाम रमेश विश्वास कुमार बताया जा रहा है। वे सीट नंबर 11A पर बैठे थे। विश्वास को सीने, आंख और पैरों में चोट आई हैं। उनका इलाज अहमदाबाद के असरवा स्थित सिविल अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा, "उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद एक जोरदार आवाज हुई और फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मुझे होश आया तो मेरे अगल-बगल लाशें ही लाशें थी। मुझे किसी ने उठाया और एंबुलेंस में डाल दिया।"

मुआवजा

टाटा समूह ने किया मुआवजे का ऐलान

घटना पर टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा, 'हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं। टाटा समूह जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगा। हम घायलों का चिकित्सा खर्च भी वहन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले। इसके अलावा हम बीजे मेडिकल के छात्रावास के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे।'

शोक

हादसे पर दिग्गजों ने जताया शोक

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापू समेत कई लोगों ने शोक जताया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने लिखा, "लंदन जा रहे एक विमान के अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के दृश्य बहुत ही भयावह हैं। इस बेहद दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।"

आपातकाल

पायलट ने दी थी आपातकालीन स्थिति की सूचना

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार, विमान ने रनवे संख्या 23 से दोपहर 1:39 बजे उड़ान भरी थी। इसके बाद पायलट ने ATC को मे-डे कॉल दिया था। ये एक आपातकालीन स्थिति के लिए चेतावनी संदेश होता है, जिस तुरंत मदद के लिए भेजा जाता है। ATC ने इसका जवाब दिया, लेकिन विमान से कोई जवाब नहीं आया। इसके फौरन बाद विमान बाउंड्री और इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।