WHO ने भारत निर्मित 7 सिरप पर उठाए सवाल, सेवन से बच्चों की मौत की आशंका
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनियाभर में 300 से अधिक मौतों से जुड़ी दूषित दवाओं और सिरप की जांच के दौरान भारत निर्मित 7 सिरपों पर सवाल खड़े किए हैं। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, WHO के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत और इंडोनेशिया की फार्मास्यूटिकल्स कंपनियों द्वारा निर्मित 20 दवाओं को बच्चों की मौत के मामले में संदिग्ध पाया गया है। इन दवाओं में विभिन्न कंपनियों द्वारा निर्मित कफ सिरप और विटामिन शामिल हैं।
WHO की चेतावनी के बाद कई दवा कंपनियों की हो रही है जांच
हाल ही में उज्बेकिस्तान, गांबिया और नाइजीरिया सहित कुछ देशों में बच्चों की मौतों को भारत निर्मित सिरपों से जोड़ा गया था। इसे लेकर WHO ने भारत निर्मित कफ सिरप को लेकर चेतावनी भी जारी की थी। इसके बाद भारत के ड्रग कंट्रोलर ने नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक, हरियाणा स्थित मेडेन फार्मास्युटिकल्स, चेन्नई स्थित ग्लोबल फार्मा और पंजाब स्थित क्यूपी फार्माकेम आदि की जांच शुरू कर दी थी और उनका संचालन भी रोका गया था।
निर्यात से पहले गुणवत्ता जांच अनिवार्य कर चुका है स्वास्थ्य मंत्रालय
भारतीय कंपनियों द्वारा निर्यात की जाने वाली कफ सिरपों के खिलाफ वैश्विक स्तर पर गुणवत्ता संबंधी शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनके तहत 1 जून से दवा कंपनियों को निर्यात से पहले अपने उत्पाद की अनिवार्य गुणवत्ता जांच करानी होती है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने कहा कि निर्यात से पहले गुणवत्ता जांच के लिए सभी दवाओं के परीक्षण के स्वास्थ्य मंत्रालय के नए तंत्र से सुधारात्मक उपाय सुनिश्चित होंगे।
भारतीय सिरप के सेवन से गांबिया और उज्बेकिस्तान में हुई थी बच्चों की मौत
बीते साल गांबिया और उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप के सेवन के बाद 84 बच्चों की मौत हुई थी। अमेरिका में भी भारतीय आई ड्रॉप से मौतें हुई थीं। इसके कारण ही केंद्र सरकार ने निर्यात होने वाली सिरपों की गुणवत्ता जांच करने का फैसला लिया। अप्रैल में WHO ने पंजाब की एक फार्मास्युटिकल कंपनी द्वारा निर्मित एक कफ सिरप को लेकर चेतावनी जारी की थी। इस सिरप में डायथिलीन ग्लाइकोल और एथिलीन ग्लाइकोल की अस्वीकार्य मात्रा पाई गई थी।
भारत से कितनी कफ सिरप होते हैं निर्यात?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में भारत से 17 अरब डॉलर की कफ सिरप निर्यात की गई। 2022-23 में यह संख्या बढ़कर 17.6 अरब डॉलर हो गई। साल-दर-साल अन्य देशों को दवा निर्यात का भारत का कारोबार बढ़ रहा है। भारत दवा निर्माण की मात्रा के हिसाब से दुनिया में तीसरे स्थान पर है, जबकि मूल्य के लिहाज भारत का विश्व में 14वां स्थान है। देश के दवा बाजार का आकार लगभग 50 अरब डॉलर है।