
मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, ऑटो पर हाईवा पलटने से मासूम बच्चे समेत 7 की मौत
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है।
यहां से 70 किलोमीटर दूर चरगंवा में मजदूरों से भरे ऑटो पर हाईवा पलटने से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक 3 साल का बच्चा भी शामिल है।
करीब 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि ऑटो में 13 लोग सवार थे।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
दैनिक भास्कर के मुताबिक, घटना 18 सितंबर की शाम 4:30 बजे हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सभी पीड़ित प्रतापपुर गांव के रहने वाले थे और पास के ही खमरिया गांव में सोयाबीन काटने गए थे। शाम के वक्त ये सभी ऑटो से अपने घर लौट रहे थे, तभी चरगंवा में पास से निकल रहा एक हाईवा ऑटो पर ही पलट गया।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
इसके अलावा संबल योजना के हितग्राही पीड़ितों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अलग से दी जाएगी।
स्थानीय विधायक संतोष सिंह बडकरे ने मृतक के परिजनों को 5,000 रुपये की तत्काल मदद की है। सभी घायलों का निशुल्क इलाज किया जाएगा और सड़क दुर्घटना निधि से 7,500 रुपये भी दिए जाएंगे।