चेन्नई: धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले 20 लोग हुए कोरोना संक्रमित, एक की मौत
क्या है खबर?
चेन्नई में एक मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए 20 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और एक महिला की मौत हो चुकी है।
2 अगस्त को यहां के किलपौक इलाके में स्थित मंदिर के सालाना धार्मिक कार्यक्रम में करीब 300 लोगों ने हिस्सा लिया था। अब प्रशासन उन सभी लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट कर रहा है।
मृतक महिला को मधुमेह था और अभी तक वैक्सीन नहीं लगी थी।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
चेन्नई
आयोजक में भी संक्रमण की पुष्टि
धार्मिक कार्यक्रम के एक आयोजक में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने इस कलस्टर की पहचान की। अब कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेकिंग और टेस्टिंग की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि 7,8 और 9 तारीख को कुछ लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं, जिनमें से 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं। आगामी दिनों में इनका दोबारा टेस्ट किया जाएगा।
जानकारी
ठीक बनी हुई है संक्रमितों की सेहत
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, संक्रमित लोगों का चेन्नई के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनकी सेहत ठीक बनी हुई है। वहीं मंदिर की तरफ जाने वाली गलियों में आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है।
बयान
आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात
ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बयान में कहा गया है कि भारी भीड़ से बचने के लिए सरकार ने सप्ताह में तीन दिन धार्मिक स्थलों पर लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया है। कलस्टर का कारण बने इस कार्यक्रम के आयोजकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
अपील
स्वास्थ्य सचिव ने की ऐहतियात बरतने की अपील
पत्रकारों से बात करते हुए तमिनलाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि जो लोग संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें वैक्सीन नहीं लगी है। अब अधिकारियों ने इलाके में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन शुरू किया है।
उन्होंने लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि पिछले दो सप्ताह से चेन्नई और आसपास के इलाकों में मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन हालात काबू में हैं। त्योहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंतित हैं।
जानकारी
तमिलनाडु में संक्रमण की क्या स्थिति?
महामारी से देश के चौथे सर्वाधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु में बीते दिन 1,964 लोग संक्रमित पाए गए और 28 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 25,81,094 पहुंच गई है। इनमें से 34,395 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
देश में 40,000 के आसपास बने हुए हैं दैनिक मामले
भारत में बीते दिन कोरोना के 41,195 नए मामले सामने आए और 490 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,20,77,706 हो गई है। इनमें से 4,29,669 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या पांच दिन बाद बढ़कर 3,87,987 हो गई है।
देश में बीते डेढ़ महीने से मामले 40,000 के आसपास बने हुए हैं जो चिंता का विषय है और दिखाते हैं कि दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है।