बुलंदशहर में कई दिन से लापता बच्ची का शव गड्ढे में दबा मिला, रेप की आशंका
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कई दिनों से लापता चल रही एक 12 वर्षीय बच्ची का शव गड्ढे में दबा मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने रेप के बाद उसकी हत्या और शव दफनाने की आशंका जाहिर की है। बच्ची पानी पीने के लिए अपने खेत से आरोपी के घर गई थी, तभी इस अपराध को अंजाम दिया गया। मामले में मुख्य आरोपी की तलाश जारी है, वहीं उसके पिता को हिमाचल प्रदेश के शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
मामला बुलंदशहर के अनूपशहर के सिरोरा गांव का है। पीड़ित बच्ची 25 फरवरी को अपने परिजनों के साथ खेत पर काम कर रही थी और शाम को पानी पीने के लिए खेत से 100 मीटर दूर स्थित 22 वर्षीय आरोपी हरेंद्र के घर गई थी। जब बच्ची काफी देर तक वापस नहीं आई तो परिजनों ने हरेंद्र के घर के बाहर से उसे आवाज दी और कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने समझा कि वह घर चली गई है।
आरोपी ने की ग्रामीणों के साथ बच्ची को ढूढ़ने की नौटंकी
लेकिन जब परिजन घर पहुंचे तो उन्हें बच्ची वहां नहीं मिली जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। परिजन आरोपी के घर भी गए और वह उन्हें शराब के नशे में मिला। अगले दिन आरोपी ने ग्रामीणों के साथ बच्ची को ढूढ़ने की नौटंकी भी की। दो-तीन दिन तक बच्ची ने मिलने के बाद परिजनों ने 28 फरवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच आरोपी घर से फरार हो गया और इससे उस पर शक गहरा गया।
गड्ढे से मिला बच्ची का शव और खून से सना पत्थर
आरोपी के गायब होने के बाद परिजनों ने थाने में उसके नामजद तहरीर दी जिसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची। यहां तलाशी करने पर पुलिस को घर के आंगन में खुदी हुई मिट्टी दिखाई दी जिसके बाद पुलिस ने उस जगह को खोदने को कहा। गड्ढे को खोदने पर इसके अंदर से बच्ची का शव और खून से सना हुआ एक पत्थर मिला। बच्ची के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं।
बच्ची के शव पर नहीं थे कपड़े, रेप की आशंका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्ची के शव पर कपड़े नहीं थे और इसी आधार पर उन्होंने रेप के बाद उसकी हत्या की आशंका जाहिर की है। आरोपी ने पीड़िता के कपड़ों को जला दिया था और गड्ढे के ऊपर कपड़ों के जले हुए टुकड़े मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के पिता को शिमला से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी हरेंद्र दिल्ली में मजदूरी करता है।
उत्तर प्रदेश में हर रोज हो रहे हैं महिलाओं के खिलाफ अपराध
गौरतलब है कि रविवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी एक 16 वर्षीय नाबालिग का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला था। वह पशुओं के लिए चारा लेने गई थी और यही पर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। अभी उसके साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले उन्नाव में तीन चचेरी बहनें एक खेत में बेहोश अवस्था में मिली थीं, जिनमें से दो की मौत हो गई। उन्हें एक युवक ने जहर दिया था।