अलीगढ़ में गेहूं के खेत में मिला नाबालिग का शव, रेप की आशंका
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और अब राज्य के अलीगढ़ जिले में चारा लेने गई एक नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है।
दलित समुदाय से संबंध रखने वाली 16 वर्षीय पीड़िता का शव गेहूं के एक खेत में अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों और ग्रामीणों ने रेप के बाद पीड़िता की हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गई है।
मामला
नानी के साथ रहती थी पीड़िता
घटना अलीगढ़ के अकराबाद थान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की है। पीड़िता यहां अपनी नानी के साथ रहती थी और रविवार को दोपहर करीब 12 बजे पशुओं के लिए चारा लेने गई थी।
लेकिन जब वह शाम तक वापस नहीं लौटी तो उसकी नानी ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पीड़िता का कोई सुराग न मिलने पर नानी ने गांव के कुछ लोगों को बुला और वे सभी मिलकर पीड़िता को ढूढ़ने लगे।
शव
गांव से 500 मीटर दूर मिला पीड़िता का शव
काफी देर तक तलाश करने बाद ग्रामीणों को शाम के करीब 6 बजे पीड़िता का शव गांव से 500 मीटर दूर एक गेहूं के खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों के अनुसार, पीड़िता अर्द्धनग्न अवस्था में थी और उसके कपड़े पास में ही पड़े हुए थे।
घटना की जानकारी मिलने पर जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मुनिराज और पुलिस अधीक्षक (SP)देहात शुभम पटेल अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें शव उठाने से रोक दिया।
गुस्सा
गुस्साए ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव, गाड़ियों के आगे आग जलाई
ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से साफ कर दिया कि वे पहले बताए कि पीड़िता के साथ क्या हुआ था और यह किसने किया है, तभी वे शव को उठाने देंगे।
जब SSP ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को गाड़ी में रखने की कोशिश की तो ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस की गाड़ियों के आगे करब आदि से आग लगा दी।
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया जिसमें इंस्पेक्टर प्रमेंद्र सिंह घायल हो गए।
जानकारी
दोषियों को जल्द पकड़ने का वादा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई पुलिस
अंत में पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर और दोषियों को जल्द पकड़ने का वादा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने में कामयाब हुई। डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिन्होंने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए।
शक
ग्रामीणों को पड़ोसी गांव के दो युवकों पर शक
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीणों को मामले में पड़ोसी गांव के दो युवकों पर शक है जो घटना से पहले पास में ही चल रहे पानी के एक इंजन पर मौजूद थे।
पुलिस भी संदिग्धों की तलाश में जुटी है, हालांकि अभी तक उसे सफलता नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर मिले सबूतों से यह लगता है कि पीड़िता ने हत्या से पहले आरोपियों का कड़ा विरोध किया था।
जानकारी
11 साल से नानी के साथ रह रही थी पीड़िता
इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर सासनीगेट क्षेत्र में रहने वाले उसके माता-पिता भी गांव पहुंच गए और शव को देखकर विलाप करने लगे। पीड़िता उनके चार बेटे-बेटियों में दूसरे नंबर की थी और पिछले 11 साल से नानी के पास रह रही थी।
अन्य मामला
उन्नाव में भी खेत में बेहोश मिली थीं तीन चचेरी बहनें
उत्तर प्रदेश में पिछले दो हफ्ते में यह इस तरीके का दूसरा मामला है। इससे पहले 17 फरवरी को उन्नाव जिले में तीन नाबालिग चचेरी बहनें एक खेत में बेहोश अवस्था में मिली थीं।
इनमें से दो की मौत हो गई थी, वहीं तीसरी को उच्च स्तरीय इलाज के बाद बचा लिया गया।
मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था जिसने सबसे बड़ी बहन के मोबाइल नंबर देने से इनकार करने पर उनके पानी में कीटनाशक मिला दिया था।