उन्नाव पीड़िता ने की जहर देने की पुष्टि, बयान में यौन उत्पीड़न से इनकार किया- पुलिस
उन्नाव जिले में असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा में गत 17 फरवरी को अपनी दो बहनों के साथ बेहोश मिली 17 वर्षीय पीड़िता ने बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराए। इसमें उसने आरोपियों द्वारा जहर खिलाने की बात कही है, लेकिन उसने यौन उत्पीड़न किए जाने से इनकार कर दिया है। बता दें कि पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया था, जहां चिकित्सकों ने उसकी 13 और 16 वर्षीय चेचेरी बहनों को मृत घोषित कर दिया था।
खेत में बेहोश मिली थी तीनों बहनें
असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में 17 फरवरी को सरसों के खेत में पीड़िता और उसकी दो छोटी बहनें बेहोश हालत में मिली थी। इसके बाद परिजनों ने तीनों लड़कियों को अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने दो लड़कियों को मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद जिंदा बची पीड़िता को कानपुर रैफर कर दिया था। पुलिस ने गत शुक्रवार को मामले में आरोपी विनय (28) को गिरफ्तार किया था तथा उसके साथी को हिरासत में लिया था।
पीड़िता ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए बयान
उन्नाव पुलिस अधीक्षक (SP) आनंद कुलकर्णी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पीड़िता ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए हैं। इस दौरान मजिस्ट्रेन ने उससे यौन उत्पीड़न किए जाने का सवाल किया था। इस पर उसने कहा कि आरोपियों ने उसके साथ यौन उत्पीड़न नहीं किया था। SP ने बताया कि पीड़िता के बयान आरोपियों के खिलाफ जांच में अहम भूमिका निभाएंगे। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
आरोपियों ने खाने को नमकीन दी और तीनों बहनों को पानी पिलाया- पीड़िता
कुलकर्णी ने कहा कि 17 फरवरी को आरोपियों ने पीड़िता और उसकी बहनों को खाने के लिए नमकीन दी थी। उन्होंने खाने से इनकार कर दिया। इस पर आरोपियों ने उन्हें पानी पीने के लिए बोतल दी तो तीनों बहनों ने थोड़ा-थोड़ा पानी पी लिया था। कुलकर्णी ने बताया कि पानी पीने के बाद तीनों बेहोश हो गई और उसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं है। पीड़िता ने दूसरे नाबालिग आरोपी का नाम भी बताया है।
यहां देखें पुलिस के बयान का वीडियो
विसरा रिपोर्ट में मिला सल्फो सलफ्यूरान नामक रसायन
कुलकर्णी ने बताया कि विनय ने कथित रूप से उसकी बात नहीं मानने पर पीड़िता को जहर देने का फैसला किया था। मृतकों की विसरा रिपोर्ट में पानी में सल्फो सलफ्यूरान नामक रसायन (जहर) मिलने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया सल्फो सलफ्यूरान को पानी में मिलाने पर पानी का न तो रंग बदलता है न ही उसमें गंध आती है। इसके चलते ही तीनों बहनों ने आरोपियों द्वारा दिए गए जहर मिले पानी को आसानी से पी लिया था।
लॉकडाउन में हुई थी पीड़िता की आरोपी से मुलाकात
कुलकर्णी ने बताया पीड़िता की लॉकडाउन में आरोपी विनय से मुलाकाता हुई थी। खेत में काम करने के दौरान आरोपी भी वहां पहुंच जाता था। इसके बाद विनय अपने एक साथी को भी वहां लाने लग गया। उन्होंने बताया आरोपी ने एक दिन पीड़िता से फोन नंबर मांगा तो उसने फोन नहीं रखने की बात कही। इसके बाद विनय ने उसे प्रेम प्रस्ताव दिया तो पीड़िता ने उसे सिरे से ठुकरा दिया। उसके बाद से आरोपी उससे चिढ़ा हुआ था।