
सुल्तानपुरी मामला: लापरवाही के लिए दिल्ली पुलिस के 11 पुलिसकर्मी निलंबित
क्या है खबर?
दिल्ली के सुल्तानपुरी में 20 वर्षीय अंजलि को कार से टक्कर मारने के बाद 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में 11 पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
यह सभी पुलिसकर्मी घटना के रूट पर मौजूद तीन PCR वैन और दो पोस्ट पर तैनात थे।
बता दें कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा को जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा था।
निलंबन
निलंबित पुलिसकर्मियों में 2 सब-इंस्पेक्टर शमिल
NDTV के मुताबिक, मामले में निलंबित किए गए 11 पुलिसकर्मियों में दो सब-इंस्पेक्टर (SI), चार असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI), चार हेड कॉन्स्टेबल और एक कॉन्स्टेबल शामिल हैं।
इनमें से छह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी PCR वैन पर लगी थी, जबकि पांच पुलिसकर्मी पोस्ट पर तैनात थे।
दिल्ली पुलिस की विशेष आयुक्त शालिनी सिंह ने मामले पर अपनी जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई
DCP के खिलाफ भी की जा सकती है कार्रवाई
बता दें कि गृह मंत्रालय ने जनआक्रोश और घटना की प्रकृति को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच करने के आदेश दिए हैं।
इसके अलावा क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा है। DCP की लापरवाही पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्रालय ने मामले में जल्द से जल्द आरोपपत्र दाखिल करने के लिए भी कहा है।
जांच
घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटनास्थल की जांच के लिए गुजरात की नेशनल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के पांच विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है।
गौरतलब है कि मामले में अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें से पांच आरोपी कार में मौजूद थे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी जानते थे कि उनकी कार के नीचे लड़की फंसी है, लेकिन फिर भी वे उसे घसीटते रहे।
सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
मामला
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के अमन विहार की रहने वाली 20 वर्षीय अंजलि नए साल की पार्टी करके एक जनवरी को सुबह अंधेरे अपनी दोस्त निधि के साथ स्कूटी से वापस लौट रही थी, तभी सुल्तानपुरी में एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
कार अंजलि को करीब 13 किलोमीटर तक घसीट कर ले गई और इस दौरान आई चोटों से उसकी मौत हो गई।
पुलिस को दिए बयान में निधि ने कहा था कि हादसे के समय अंजलि नशे में थी।