Page Loader
सुल्तानपुरी हादसा: सभी आरोपियों पर दर्ज होगा हत्या का मुकदमा, लापरवाह पुलिसकर्मी होंगे निलंबित
सुल्तानपुरी हादसे में गृह मंत्रालय ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने को कहा

सुल्तानपुरी हादसा: सभी आरोपियों पर दर्ज होगा हत्या का मुकदमा, लापरवाह पुलिसकर्मी होंगे निलंबित

लेखन गजेंद्र
Jan 13, 2023
11:25 am

क्या है खबर?

दिल्ली के सुल्तानपुरी मामले में 20 वर्षीय अंजलि को कार से टक्कर मारने के बाद 13 किलोमीटर तक घसीटते ले जाने के मामले में गृह मंत्रालय सामने आया है। मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। इंडिया टुडे के मुताबिक, मंत्रालय ने यह एक्शन विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद लिया।

कार्रवाई

3 PCR और 2 पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनआक्रोश और घटना की प्रकृति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने आदेश दिए कि पुलिस को हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच करनी चाहिए। मंत्रालय ने उस रात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसमें तीन PCR और दो पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित करने को कहा गया। बता दें, मामले में पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि पांचों आरोपियों को पता था कि कार में लड़की फंसी है।