
सुल्तानपुरी मामला: आरोपियों को पता था कि कार के नीचे लड़की फंसी है- पुलिस
क्या है खबर?
दिल्ली के सुल्तानपुरी हादसे में जान गंवाने वाली 20 वर्षीय अंजलि सिंह के आरोपियों को लेकर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में नया खुलासा किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने कोर्ट में बताया कि सभी आरोपी जानते थे कि उनकी कार के नीचे लड़की फंसी है, लेकिन फिर भी वे उसे घसीटते रहे।
पुलिस की ओर से अपर लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल के सामने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह जानकारी दी।
खुलासा
पुलिस ने नहीं उजागर की कार से उतरने वाले की जानकारी
श्रीवास्तव ने कोर्ट में बताया कि छह सीसीटीवी की जांच के बाद एक सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दो आरोपी कार से बाहर निकले और उन्होंने देखा कि कुछ गाड़ी में फंसा है, लेकिन फिर भी वे गाड़ी चलाते रहे।
कोर्ट ने उन आरोपियों की पहचान पूछी तो श्रीवास्तव ने नाम का खुलासा नहीं किया है।
बता दें कि कोर्ट ने सुनवाई के बाद सभी छह आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।