'ग्यारह ग्यारह' का टीजर जारी, वेब सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 ने हाल ही में अपनी आगामी वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' की घोषणा की है। इसमें कृतिका कामरा, धैर्य करवा और राघव जुयाल मुख्य भूमिका में हैं।
अब निर्माताओं ने मंगलवार को सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' का टीजर जारी कर दिया है, जो देखने में सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है।
टीजर में सभी कलाकार बेहद अलग और दिलचस्प अंदाज में नजर आ रहे हैं।
यह सीरीज कोरियाई ड्रामा 'सिग्नल' का हिंदी संस्करण होगी।
ZEE5
पहली बार सीरीज के लिए साथ आए गुनीत मोंगा और करण जौहर
ZEE5 ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'ग्यारह ग्यारह' का टीजर साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ' अतीत एक स्मृति है, भविष्य एक सपना है और वर्तमान एक जाल है।'
यह पहली बार है जब करण जौहर की 'धर्माटिक एंटरटेनमेंट' और गुनीत मोंगा की 'सिख्या एंटरटेनमेंट' एक वेब सीरीज के लिए एक साथ आ रहे हैं।
दोनों के प्रोडक्शन हाउस मिलकर सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस सीरीज का निर्माण कर रहे हैं।