कृतिका कामरा की नई वेब सीरीज 'ग्याराह ग्याराह' का ऐलान, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 ने मंगलवार को अपनी आगामी वेब सीरीज 'ग्याराह ग्याराह' का ऐलान कर दिया है। इसमें कृतिका कामरा के साथ धैर्य करवा और राघव जुयाल प्रमुख भुमिकाओं में नजर आएंगे।
यह सीरीज कोरियाई ड्रामा 'सिग्नल' का हिंदी संस्करण होगी।
'ग्याराह ग्याराह' के निर्माण के लिए करण जौहर की 'धर्माटिक एंटरटेनमेंट' और गुनीत मोंगा की 'सिख्या एंटरटेनमेंट' ने हाथ मिलाया है।
'ग्याराह ग्याराह' उमेश बिष्ट द्वारा निर्देशित है, जबकि इसकी कहानी पूजा बनर्जी और संजय शेखर ने लिखी है।
कृतिका
सच्ची घटना से प्रेरित होगी कहानी
कोरियाई ड्रामा 'सिग्नल' की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है, यह 1986-1991 के दौरान दक्षिण कोरिया के ह्वासोंग, ग्योंगगी प्रांत में हुए आपराधिक मामले पर आधारित होगी।
गुनीत मोंगा और प्रोडक्शन कंपनी सिख्या एंटरटेनमेंट की साझेदारी पर करण ने खुशी जताई है।
उन्होने कहा, "सिख्या एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। यह साझेदारी हमें हमारे रोचक कंटेंट बनाने के पैशन को साथ लाने का मौका देगी। ऐसा कंटेंट जो हर क्षेत्र के लोगों से जुड़ सके।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
. @Dharmatic_ & @sikhyaent team up for new Zee5 series #GyaarahGyaarah directed by @umeshbist, ft. @Kritika_Kamra #DhairyaKarwa & @TheRaghav_Juyal.
— CinemaRare (@CinemaRareIN) May 23, 2023
Written by #PujaBanerji and @Shaky_Augustus.
Coming soon on @ZEE5India.#KaranJohar @guneetm @apoorvamehta18 @aachinjain pic.twitter.com/JZZu4SgvvG