धनश्री वर्मा-युजवेंद्र चहल ले रहे तलाक, सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को किया अनफॉलो
क्या है खबर?
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के फैंस के लिए दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है।
पिछले कुछ दिनों से दोनों के अलगाव की खबरें मीडिया में चल रही थीं। अब उनके एक करीबी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है, वहीं दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।
अब जल्द ही धनश्री और युजवेंद्र अपने अलगाव पर आधिकारिक रूप से मोहर लगाने वाले हैं।
रिपोर्ट
सच हैं युजवेंद्र और धनश्री के तलाक की अफवाहें
ईटाइम्स को सूत्र ने बताया, "युजवेंद्र और धनश्री के अलग होने की अफवाहें सच हैं। तलाक को रोका नहीं जा सकता। जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान होगा। उनके अलग होने का असली कारण सामने नहीं आया, लेकिन यह स्पष्ट है कि धनश्री और युजवेंद्र ने अलग-अलग अपनी जिंदगी जीने का फैसला कर लिया है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। यहां तक कि सोशल मीडिया से साथ में अपलोड की हुईं तस्वीरें भी हटा दी हैं।"
कयासबाजी
पिछले कुछ समय से तेज थीं दोनों के अलगाव की अटकलें
पिछले कुछ समय से युजवेंद्र और धनश्री के बिगड़ते रिश्तों को लेकर कयासबाजी चालू थी, लेकिन प्रशंसकों को सिर्फ इसी का इंतजार था की कपल खुद इसे खारिज करे और खुशहाल जिंदगी फ की पुष्टि करने करे।
उधर कुछ दिनों पहले युजवेंद्र के अकेलेपन वाले पोस्ट ने प्रशंसकों के दिलों की धड़कने बढ़ा दी थीं। साथ ही काफी समय से दोनों एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर कोई अपडेट भी नहीं दे रहे थे।
रिश्ता
दिसंबर, 2020 में हुई थी युजवेंद्र-धनश्री की शादी
धनश्री और युजवेंद्र ने साल 2020 में धूमधाम से शादी की थी। बीते 22 दिसंबर को उनकी शादी को 4 साल हुए थे। सोशल मीडिया पर इतने सक्रिय होने के बाद भी दोनों में किसी ने ही भी अपनी शादी की सालगिरह पर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया था।
धनश्री-युजवेंद्र की प्रेम कहानी तब शुरू हुई थी, जब क्रिकेटर ने पहली बार लॉकडाउन के दौरान डांस सीखने के लिए कोरियोग्राफर से संपर्क किया था।
परिचय
कौन हैं धनश्री?
बता दें कि पिछले साल भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्याेेे ने भी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक लिया था। दोनों ने जुलाई में सोशल मीडिया पर अलग होने की पुष्टि की थी।
अब एक और स्टार जाेड़ी के अलगाव ने प्रशंसकों को निराश कर दिया है।
बता दें कि धनाश्री एक जानी-मानी यूट्यूबर, डांसर और कोरियोग्राफर हैं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने डांस वीडियो साझा करती रहती हैं। वह झलक दिखला जा में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
जानकारी
फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र
युजवेंद्र टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह टी-20 विश्व कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जनवरी, 2023 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे और अगस्त 2023 में आखिरी टी-20 खेला था।