LOADING...
युजवेंद्र का धनश्री को ताना, लोग बोले- भाई दिमाग से 4 करोड़ नहीं निकाल पा रहे
युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को मारा ताना (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@dhanashree9)

युजवेंद्र का धनश्री को ताना, लोग बोले- भाई दिमाग से 4 करोड़ नहीं निकाल पा रहे

Oct 24, 2025
03:01 pm

क्या है खबर?

भले ही क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की राहें जुदा हो चुकी हों, लेकिन तलाक के बाद भी दाेनों का रिश्ता अक्सर चर्चा में रहता है। अब एक बार फिर युजवेंद्र और धनश्री सुर्खियों में आ गए हैं और इस बार उन्हें चर्चा में लेकर आया है युजवेंद्र का वाे पोस्ट, जिसके जरिए उन्होंने एक बार फिर धनश्री पर तंज कसा है। युजवेंद्र ने ऐसा क्या लिखा, आइए जानते हैं।

पोस्ट

युजवेंद्र का पोस्ट वायरल

युजवेंद्र ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तहलका मचा दिया, जिसमें उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले का स्क्रीनशॉट साझा किया। इस फैसले में लिखा था कि वित्तीय रूप से स्वतंत्र पत्नियां अपने पतियों से भरण-पोषण की मांग नहीं कर सकतीं। इसके साथ युजवेंद्र ने लिखा, 'मां कसम खाओ नहीं पलटोगे इस फैसले से।' ये पोस्ट भले ही उन्होंने कुछ देर बाद डिलीट कर दिया, लेकिन उससे पहले ही इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए स्क्रीनशॉट

बहसघ्

धनश्री पर निशाना या कोर्ट के फैसले का समर्थन

युजवेंद्र का ये पोस्ट देख ज्यादातर लोगों का कहना है कि युजी भाई दिमाग से 4 करोड़ नहीं निकाल पा रहे। लोगों के बीच बहस छिड़ गई है कि ये पोस्ट धनश्री पर निशाना था या फिर युजवेंद्र ने सिर्फ कोर्ट के फैसले का समर्थन किया था। युजवेंद्र-धनश्री के तलाक के समय खबरें आई थीं कि दोनों के बीच 4 करोड़ रुपए का समझौता हुआ। लोग युजवेंद्र के इस पोस्ट को उनके इसी समझौते से जोड़कर देख रहे हैं।

निशाना

युजवेंद्र की बहन ने भी धनश्री पर साधा था निशाना?

बता दें कि इससे पहले भैया दूज के मौके पर युजवेंद्र की बहन केना द्विवेदी ने एक पोस्ट किया था और उनके पोस्ट को भी लोग धनश्री से जोड़कर देख रहे थे। केन ने लिखा था, 'तुम ऐसे शख्स हो, जो सच में महिलाओं का सम्मान करता है, जो हर महिला को 'मैम' कहकर बात करता है, जो अपने इर्द-गिर्द हर इंसान के सम्मान को बरकरार रखता है और जब दुनिया बुरी हो जाए तो चुप रहना पसंद करता है।'

शादी

युजवेंद्र और धनश्री ने 2020 में की थी शादी

युजवेंद्र और धनश्री के तलाक को 7 महीने बीत गए हैं। शुरुआती दौर में अपने रिश्ते पर चुप्पी साधने वाले युजवेंद्र और धनश्री दोनों अपने रिश्ते को लेकर अब खुलकर बातें करने लगे हैं। दोनों अक्सर अपने पोस्ट के साथ एक-दूसरे को तंज भी खूब कसते हैं। दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगाए। धनश्री और युजवेंद्र ने साल 2020 में धूमधाम से शादी की थी। बीते साल 22 दिसंबर को उनकी शादी को 4 साल हुए थे।