युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक, सामने आई शादी टूटने की असली वजह
क्या है खबर?
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अब आधिकारिक रूप से अलग हो चुके हैं। उनके तलाक को लेकर खबरें तो काफी समय पहले से चल रही थीं, लेकिन कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद अब दोनों के तलाक पर आधिकारिक मोहर लग चुकी है।
एक वकील के अनुसार, अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुईं, जिसमें दोनों सुबह 11 बजे से उपस्थित थे।
आइए जानें दोनों का रिश्ता टूटने की वजह क्या है।
वजह
युजवेंद्र और धनश्री ने बताया तलाक का कारण
युजवेंद्र-धनश्री ने कोर्ट को बताया कि उनके बीच आपसी तालमेल नहीं था, जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वे पिछले 18 महीनों से एक साथ नहीं रह रहे थे।
कोर्ट ने तलाक पर मोहर लगाने से पहले उनका काउंसलिंग सेशन भी करवाया ताकि उनका समझौता कराया जा सके। ये सेशन 45 मिनट तक चला, जिसके बाद दाेनों ने साफ कर दिया कि वे साथ नहीं रह सकते और आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं।
अनबन
बात-बात पर बहस होती थी- रिपोर्ट
धनश्री और युजवेंद्र ने बताया कि शादी के शुरुआती सालों में दोनों के बीच सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन फिर उनके बीच दूरियां आनी शुरू हो गईं और बात-बात पर बहस होने लगी। उनकी आपस में बनती नहीं थी। इसके बाद उन्होंने महसूस किया कि उनके बीच आपसी तालमेल नहीं है। लिहाजा दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।
इसके बाद जज ने दोनों को कानूनी तौर पर पति-पत्नी के रिश्ते से आजाद कर दिया।
शादी
पहली मुलाकात और शादी
युजवेंद्र और धनश्री की पहली मुलाकात साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी।
दरअसल क्रिकेटर ने धनश्री का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद उनसे डांस सीखने के लिए सपंर्क किया था।
फिर दोनों की दोस्ती हुई और जल्द ही ये प्यार में बदल गई।
दिसंबर 2020, में धनश्री और युजवेंद्र शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि अब 4 साल की शादी के बाद ये जोड़ी तलाक लेकर अलग हो गई है।
पोस्ट
तलाक के बीच धनश्री का ये पोस्ट वायरल
उधर तलाक के बीच धनश्री का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'हैरानी की बात है कि कैसे ऊपरवाला हमारी परेशानियों और चिंताओं को कैसे आशीर्वाद में बदल देता है। अगर आप आज किसी वजह से परेशान हैं तो याद रखिए कि आपके पास विकल्प है। ईश्वर जाे भी करेगा, आपके भले के लिए करेगा।'
धनश्री के इस पोस्ट से साफ है कि जो भी होता है, वो अच्छे के लिए होता है।