
युजवेंद्र चहल ने पहली बार धनश्री से तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं टूट चुका था
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। दरअसल, इस साल की शुरुआत में शादी के 4 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। दोनों ने दिसंबर, 2020 में शादी रचाई थी। अब चहल ने पहली बार धनश्री से तलाक पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति को खुले तौर पर जाहिर किया। उन्होंने बताया कि यह दौर उनके लिए बेहद कठिन रहा है। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
बयान
लोगों ने मुझे धोखेबाज कहा- चहल
राज शामानी पॉडकास्ट पर चहल ने बताया कि तलाक के बाद लोगों ने उन्हें "धोखेबाज" कहा। उन्होंने कहा, "यह काफी समय से चल रहा था। हमने तय किया कि हम लोगों को यह नहीं दिखाना चाहते। कौन जानता था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो? हमने तय किया था कि जब तक हम उस स्थिति में नहीं पहुंचेंगे जहां से वापसी संभव ना हो, हम कुछ नहीं कहेंगे। हम सोशल मीडिया पर एक सामान्य जोड़े की तरह ही रहेंगे।"
मानसिक स्थिति
चहल ने कही ये बात
जब चहल से पूछा गया कि क्या उस समय वह दिखावा कर रहे थे तो उन्होंने सिर हिलाकर 'हां' कहा। उन्होंने कहा, "हर रिश्ता एक समझौते जैसा होता है। अगर एक नाराज होता है तो दूसरे को सुनना पड़ता है। कभी-कभी दो लोगों का स्वभाव मेल नहीं खाता। हर किसी की अपनी जिंदगी होती है और हर किसी के अपने लक्ष्य होते हैं। एक साथी के तौर पर आपको उसका साथ देना होता है।"
आत्महत्या
मेरे मन में आत्महत्या के विचार आते थे- चहल
चहल ने कहा, "जब मेरा तलाक हुआ तो लोगों ने मुझे धोखेबाज कहा। मैंने जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया। आपको मुझझे ज्यादा वफादार इंसान कोई नहीं मिलेगा। मैं हमेशा अपने करीबी लोगों के लिए दिल से सोचता हूं। मैं महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे मन में आत्महत्या के विचार आते थे, मैं अपनी जिंदगी से थक चुका था। मैं 2 घंटे रोता था। यह 40-45 दिनों तक चला। मैं अंदर से टूट गया था।"
रिश्ता
दिसंबर, 2020 में हुई थी युजवेंद्र-धनश्री की शादी
धनश्री और युजवेंद्र ने साल 2020 में धूमधाम से शादी की थी। बीते साल 22 दिसंबर को उनकी शादी को 4 साल हुए थे। सोशल मीडिया पर इतने सक्रिय होने के बाद भी दोनों में से किसी ने भी अपनी शादी की सालगिरह पर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया था। धनश्री-युजवेंद्र की प्रेम कहानी तब शुरू हुई थी, जब क्रिकेटर ने पहली बार लॉकडाउन के दौरान डांस सीखने के लिए कोरियोग्राफर से संपर्क किया था।